अभी अभी नीतीश केबिनेट की बैठक हुई खत्म , बजट सत्र रद्द , 4  एजेंडों पर नीतीश केबिनेट में लगी मोहर 

0
n57833956617065151477617785235aebce6cebfe7e6601868ed3c3bbbfece283e076c2e4eb15cb8c5cee55

अभी अभी नीतीश केबिनेट की बैठक हुई खत्म , बजट सत्र रद्द , 4  एजेंडों पर नीतीश केबिनेट में लगी मोहर 

 

हार में रविवार की शाम बीजेपी एनडीए की सरकार बन गई. चार दिन चले सियासी उथल-पुथल के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी, हम और एक निर्दलीय विधायक के सहयोग से 9वीं बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली.

नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्रियों ने शपथ लिया है. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. सोमवार को बिहार की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी. बिहार में पहले से रिवाज रहा है कि नई सरकार की गठन के बाद उस दिन ही कैबिनेट बैठक होती है लेकिन रविवार को किसी वजह से नीतीश कैबिनेट बैठक नहीं हो पाई.

सोमवार को कैबिनेट बैठक में महाधिवक्ता के मनोनयन के साथ ही बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की नई तारीख पर भी चर्चा हो सकती है. नीतीश तेजस्वी की सरकार में बजट सत्र की तारीख 5 फरवरी से तय थी. अब नई सरकार बनने के बाद संभावना है कि पुराने बजट सत्र की उस तारीख का मामला भी समाप्त हो गया.

सरकार कर सकती है कुछ बड़ा ऐलान

रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी, प्रेम कुमार, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, संतोष सुमन और निर्दलीय सुमीत कुमार सिंह आठ नए मंत्री बने हैं. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. इन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नई हुआ है. आज की बैठक में विभागों के बंटबारे के साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है.

इसके साथ ही नीतीश- बीजेपी की सरकार कुछ बड़े ऐलान भी कर सकती है. बिहार की राजनीति को जानने वालों का कहना है कि चुनावी साल में नई सरकार बड़े ऐलान कर ये संदेश देना चाहेगी की नई सरकार पहले दिन से ही एक्शन में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे