कल से सभी सरकारी स्कूल का संचालन 10 बजे से 4 बजे तक होगा :-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 

0
n5847263521708431573524b59d05335eadb1bf1e13c68548641a396badd80cda6072215dfd2b1e6b4293d7

कल से सभी सरकारी स्कूल का संचालन 10 बजे से 4 बजे तक होगा :-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 

 

बड़ी खबर बिहार की शिक्षा विभाग से है,जहां सीएम नीतीश कुमार ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को रद्द कर दिया है.।

के के पाठक के द्वारा सुबह 9 से शाम 5 बजे तक स्कूल संचालन के समय सारिणी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने नराजगी जताई है.

विधानसभा में प्रशनकाल के दौरान हस्तक्षेप करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले से 9 बजे से 5 तक तक स्कूल संचालन के आदेश को रद्द करने को कहा था कि पर हैरत है कि अभी तक ये आदेश अभी तक रद्द नहीं हुआ है.

वे जब पढाई करते थे तो सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक स्कूल का संचालन होता था.इसलिए वे आज ही इस मामले को दखते हैं और स्कूल पहले के समय सारिणी के अनुसार यानी 10 बजे से 4 बजे तक चलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे