सक्षमता परीक्षा पहली पाली का प्रश्न देख चकराए नियोजित शिक्षक , नियोजित शिक्षकों का मुख्यमंत्री पर आरोप , मामूली बोलकर सक्षमता परीक्षा में अत्यधिक कठिन पूछे गए प्रश्न 

0
n5865142101708943757939d5b429f04a8c6de867bc4a746cc08b9de4b47c73da68ebd0978a1b8713dc0ffb

सक्षमता परीक्षा पहली पाली का प्रश्न देख चकराए नियोजित शिक्षक , नियोजित शिक्षकों का मुख्यमंत्री पर आरोप , मामूली बोलकर सक्षमता परीक्षा में अत्यधिक कठिन पूछे गए प्रश्न 

 

बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा परेशानी का सबब बनता जा रहा है. पहले जहां नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा में शामिल होने से इनकार करते हुए इसका जबर्दस्त विरोध किया था तो वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार ने 26 फरवरी से अलग-अलग जिलों में साक्षमता परीक्षा की शुरुआत की.

इस दौरान पहले दिन ही साक्षमता परीक्षा के सवाल देखकर शिक्षकों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

सक्षमता परीक्षा में कठिन सवाल पूछे जाने को लेकर शिक्षक काफी नाराज दिखे. परीक्षा में आए सवाल को लेकर शिक्षक संघ ने अपना आक्रोश जताया और कहा कि मामूली परीक्षा बोलकर शिक्षकों को अपमानित किया जा रहा है. आक्रोशित शिक्षकों ने कहा कि मामूली परीक्षा के नाम पर बीपीएससी और यूपीएससी लेवल का सवाल पूछा गया है. शिक्षक संघ ने आक्रोशित शिक्षकों के समर्थन में कहा कि यह बिहार के नियोजित शिक्षकों को नौकरी से निकलने की साजिश है. शिक्षक नेता ने नीतीश कुमार से मांग की और कहा कि शिक्षकों का शोषण बंद हो और उनका वाजिब हक बगैर किसी शर्त के दिया जाए.

इससे पहले सोमवार को बिहार के अलग-अलग जिलों के केंद्र पर हुई सक्षमता परीक्षा में भी शिक्षकों का आक्रोश देखने को मिला. दरअसल शिक्षकों को भी परीक्षा के पहले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों की तरह चेक करके ही केंद्रो में प्रवेश दिलाया गया, साथ ही उनसे जूते-मौजे के साथ-साथ अन्य चीज भी खुलवा दी गई. महिला शिक्षकों ने कहा कि उन्हें परीक्षा से डर नहीं लगता है लेकिन स्थानांतरण को लेकर डर है.

वहीं महिला शिक्षकों ने कहा कि इस बार परीक्षा से हम अपमानित महसूस कर रहे हैं क्योंकि हमने पहले भी कई बार परीक्षाएं दी हैं और हमें बार-बार परीक्षा देने को कहा जाता है. मुजफ्फरपुर में सक्षमता परीक्षा देने आए नियोजित शिक्षकों ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि इन लोगों ने ऐसा क्यों किया. शिक्षकों ने कहा कि हम सभी लगातार शिक्षकों के हित में इस परीक्षा का विरोध कर रहे हैं.

सीवान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गहन जांच के बाद नियोजित शिक्षकों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. इस दौरान कई शिक्षकों ने आपत्ति जताई छपरा में छपरा सहित 9 जिलों में 52 कंप्यूटर केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई है. छपरा के एक परीक्षा केंद्र पर साक्षमता परीक्षा देने पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि आम छात्रों की तरह परीक्षा केंद्र में शिक्षकों को जूता-मौजा समेत अन्य चीजें खुलवाकर ही प्रवेश दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे