इस चरण में नियुक्त टीचर प्रधान शिक्षक का नहीं कर पा रहे हैं आवेदन
इस चरण में नियुक्त टीचर प्रधान शिक्षक का नहीं कर पा रहे हैं आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग ने 40 से 45000 शिक्षक आवेदक से रह जाएंगे वंचित इन वंचित शिक्षकों में छठे चरण में नियुक्त होने वाले नियोजित शिक्षक ही शामिल है जो प्रधान शिक्षक के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे
प्यार लोक सेवा आयोग की ओर से प्रधान शिक्षक के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 माह से शुरू हो जाएगी इसके लिए 8 साल का अनुभव जरूरी है इसके कारण छोटे चरण में नियुक्त 40 से 45000 नियोजित शिक्षक आवेदक से वंचित रह जाएंगे विभिन्न शिक्षक संघ ने प्रधान शिक्षक नियमावली में स्नातक ग्रेड के शिक्षकों के साथ भेदभाव के रवैया का आरोप लगाया है
बिहार शिक्षक संघ ने कहा कि पूर्व में प्रकाशित नियमावली में स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को सिर्फ सेवा संतुष्ट की बढ़ता थी यानी 2 साल की सेवा के बाद में फॉर्म भर सकते थे लेकिन इस विज्ञापन में स्नातक ग्रेड की शिक्षकों की चर्चा ही नहीं की गई है ।
इसमें सिर्फ प्रारंभिक शिक्षकों के लिए 8 वर्ष की बढ़ता लगाई गई है जो पहले से ही वर्णित थी टेट कहा कि सभी मांगों को मौका सभी लोगों को मौका मिलना चाहिए वहीं बिहार शिक्षक एकता मंच ने भी कहा कि पूर्व में प्रकाशित नियमावली पर शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए 8 वर्ष की अनुभव की बढ़ता को खत्म करने की मांग की थी परंतु अभी स्नातक ग्रेड की सेवा को ही हटा दिया गया है
छोटे चरण से नियुक्त शिक्षकों की सेवा संतुष्टि हो गई है
वहीं शिक्षक कुंदन कहते हैं कि छठे चरण से नियुक्त शिक्षकों को भी प्रधान शिक्षक बहाली में आवेदन का मौका मिलना चाहिए बेसिक और स्नातक ग्रेड दोनों पदों की शिक्षकों का 23 फरवरी 2024 को 2 वर्ष हो गया है इस प्रकार छठे चरण से नियुक्त शिक्षकों की सेवा संपुष्टि हो गई है 8 वर्ष का अनुभव रखने वाले नियोजित शिक्षकों की संख्या लगभग 1.5 लाख है और प्रधान शिक्षकों के पद 40000 247 है जिस कारण कंपटीशन स्टार बहुत कम है