राज्य के प्रति स्कूल में मध्यान भोजन की गुणवत्ता की होगी जांच , स्कूलों की सूची तैयार

0
mid_day_meel-sixteen_nine

राज्य के प्रति स्कूल में मध्यान भोजन की गुणवत्ता की होगी जांच , स्कूलों की सूची  तैयार

जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जांच की जाएगी सुखी सामग्रियों के सिंपल की जांच के लिए प्रत्येक महीने जिले के चार से पंच स्कूलों का चयन किया जाएगा बिहार राज्य मध्यान भोजन योजना समिति की ओर से खाद्य सामग्री की सिंपल जांच पटना के अगम कुआं स्थित संयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला में की जायेगी

चाइनसे स्कूलों में फूड सैंपल जांच के लिए मोबाइल फूड टेस्टिंग लब का सहारा लिया जाएगा मोबाइल लब के सहयोग से खाद्य विशेषाग्य स्कूलों से सामग्रीयों के सैंपल एकत्रित करेेंगे गुरुवार को पटना सिटी स्थित मध्य विद्यालय कली स्थान में खाद्य सामग्री के सैंपल एकत्रित किए गए स्कूलों द्वारा सैंपल लेकर त्रित करने के बाद प्रयोगशाला द्वारा फाइनल रिपोर्ट बिहार राज्य मध्यान भोजन योजना समिति को सौंपी जायेगी

विद्यार्थीयों को भी किया जाएगा जगरूक

खाद्य विशेषाग्य एवीएन जिला शिक्षा कार्यलय के पदाधिकारी बच्चों को शुद्ध खनपान और दिनचार्य में बदलाव को लेकर जगरूक करेेंगे इसके साथ ही टीम स्कूलई बच्चों को पौष्टिक आहर और उसमें पाया जाने वाले तत्व के बरे में भी जानकारी डेंगे छात्राओं को आईरन युक्त भोजन वाह आहर को भी खाने में शामिल करने को लेकर जगरूक करेेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे