सत्र 2024 25 के लिए स्कूलों में पहुँचनी शुरू हो गई किताबें ,  प्रतिदिन होगी स्कूलों किताबों की जांच

0
n58425410617083065688639634ef0a403eb4fb81d5f75c51ee9216ac563219600a7c077d28d5b700a98cde

सत्र 2024 25 के लिए स्कूलों में पहुँचनी शुरू हो गई किताबें ,  प्रतिदिन होगी स्कूलों किताबों की जांच

सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की नई किताबें पहुंचनी शुरू हो गई है पहले चरण में नया सत्र शुरू होने से पहले 384000 किताबें स्कूलों तक पहुंचाने का लक्ष्य है जबकि जिले के प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों की ओर से 7 लाख 25189 ने किताबों की मांग की गई है

विभागीय आदेश के अनुसार बच्चों को किताबें उपलब्ध कराने के बाद स्कूलों के निरीक्षण करने वाले अधिकारी यह भी जांच करेंगे कितने बच्चों को नई किताबें उपलब्ध कराई गई है या नहीं इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट विभाग को देनी है

पुरानी किताबों से भी पढ़ेंगे बच्चे

वार्षिक परीक्षा के बाद ऊपरी कक्षा में पढ़ना हो चुके छात्रों को पुरानी किताबें स्कूल में जमा करने के लिए कहा गया है जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार पुरानी किताबें जमा लेने के बाद उक्त किताबों को भी बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा

15 अप्रैल तक पहुंच जाएगी किताबें

राज में बचे हुए स्कूलों में 15 अप्रैल तक हर हाल में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक की सभी किताबें पहुंचा दी जाएगी जिला कार्यकाल कार्यालय को स्कूलों द्वारा मांग की गई किताबों को पहुंचाने की प्रक्रिया 15 अप्रैल तक पूरी करनी होगी इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है नए सत्र की पढ़ाई शुरू होने के साथ ही बच्चों को किताबें मोरिया कर दी जाए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि किताबें स्कूलों को समय पर उपलब्ध करा दी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे