BSEB ने नियोजित शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट किया जारी , नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे अपना रिजल्ट व आवंटित जिला

0
n59486056017115097646080f4d3560b606623e291765003b3fe2561114485e21b0e4ead160054c35ef2223

BSEB ने नियोजित शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट किया जारी , नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे अपना रिजल्ट व आवंटित जिला

 

https://bsebsakshanmta.com

https://bsebsakshanmta.com

https://bsebsakshanmta.com

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम आज रात 12:00 के बाद देखा जा सकता है। प्राथमिक विद्यालय कक्षा के 1 से 5 तक के शिक्षकों का परीक्षा फल घोषित किया गया है।

https://bsebsakshanmta.com

शिक्षक अपने परीक्षा परिणाम को

https://bsebsakshanmta.com पर वेबसाइट पर देख सकते हैं। रिजल्ट निकालने के लिए शिक्षक इस वेबसाइट पर क्लिक कर उसपर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना परीक्षाफल देख सकेंगे

https://bsebsakshanmta.com

26 फरवरी से 6 मार्च तक हुई थी परीक्षा

https://bsebsakshanmta.com

सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के तहत कथा 1 से 5 में 1,48,845 शिक्षकों के लिए परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी से 6 मार्च तक किया गया। कक्षा 1 से 5 में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों को भाषा के अंतर्गत अंग्रेजी भाषा एवं हिंदी अथवा उर्दू अथवा बंगाल में से किसी एक भाषा की परीक्षा देनी थी। इस प्रकार कक्षा 1 से 5 में हिंदी विषय के 1,29,439 शिक्षक अभ्यर्थी, उर्दू विषय का विकल्प भरे हुए 19,317 शिक्षक अभ्यर्थी तथा बांग्ला विषय के 89 शिक्षक अभ्यर्थी (तीनों विषय मिलाकर कुल 1,48,845 शिक्षक अभ्यर्थी) इस परीक्षा में सम्मिलित हुए। सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित कुल 1,48, 845 शिक्षकों में से 1,39,010 शिक्षक उत्पन्न हुए हैं, जिनके उतीर्णता का प्रतिशत 93.39 प्रतिशत है। इस परीक्षा में सम्मिलित कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों में हिंदी विषय का विकल्प भरे हुए 1,29,439 शिक्षकों में से 1,22,347 शिक्षक उतीर्ण हुए हैं जिनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 85.81% है। बांग्ला विषय का विकल्प भरे हुए इस परीक्षा में सम्मिलित 89 शिक्षकों में से 88 शिक्षक उतीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 98.88% है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे