आज से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के नियम में हुआ बड़ा बदलाव , आज से के के पाठक का नया फरमान भी शिक्षकों और स्कूलों पर हुआ लागू , अब गलती से भी ये काम नही करे शिक्षक व विद्यालय HM
आज से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के नियम में हुआ बड़ा बदलाव , आज से के के पाठक का नया फरमान भी शिक्षकों और स्कूलों पर हुआ लागू , अब गलती से भी ये काम नही करे शिक्षक व विद्यालय HM
प्रारंभिक विद्यालय में तैनात पांच हजार शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी थी। इसमें अधिकांश यानी 44 सौ शिक्षकों ने परीक्षा पास कर ली है। उनके सबसे अधिक खुशी की बात यह कि इसमें चार हजार से अधिक शिक्षकों को पहली पसंद का ही जिला नसीब हो गया है।
शुक्रवार देर रात बाद ही शिक्षकों का रिजल्ट दिखने लगा।
अधिकांश शिक्षक उनका जिला बांका आवंटित होते ही खुश हो गए। सभी शिक्षक एक दूसरे का रिजल्ट जानने के लिए देर रात तक बेकरार रहे। फिर सुबह से सभी प्रारंभिक विद्यालयों में इसी रिजल्ट का माहौल रहा। सब एक दूसरे को विशिष्ट शिक्षक के साथ राज्य कर्मी बनने की शुभकामना देते दिखे।
शिक्षकों को सबसे अधिक खुशी अपना जिला ही आवंटित होने से दिखी। फेल होने वाले शिक्षकों की संख्या प्रखंड में दो चार ही सामने आ सकी। शनिवार देर शाम बाद बिहार बोर्ड ने सिक्स टू एट शिक्षक का भी रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुछ विषयों में नियोजित शिक्षकों को दूसरा जिला आवंटित होने की खबर मिल रही है।
जानकारी के अनुसार, अगले दो दिन में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का भी रिजल्ट आ जाएगा। इसके साथ ही चुनाव से पहले सभी पास शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू की जाएगी।
एक अप्रैल से हर विद्यालय की जांच
एक अप्रैल से सभी सरकारी विद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो रहा है। इसी दिन से शिक्षा विभाग विद्यालयों के गहन निरीक्षण का कार्यक्रम बना चुकी है। शिक्षा विभाग का हर कर्मी किसी ना किसी पंचायत में पहुंच कर कम से कम पांच विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे।
विद्यालयों का निरीक्षण सुबह नौ बजे और फिर शाम में पांच बजे होगा। डीईओ कुंदन कुमार ने बताया कि सभी कर्मियों को जांच वाला विद्यालय और पंचायत आवंटित कर दिया गया है। एक अप्रैल से सभी कर्मी जांच कर इसकी रिपोर्ट करेंगे। समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही समय से पहले विद्यालय छोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।