पुरानी पेंशन एवं नियोजित शिक्षकों को राज्य करने का दर्जा के उद्देश्य से 4 भारत शिक्षा रथ यात्रा हुआ रवाना
भारत शिक्षा रथ यात्रा :–पुरानी पेंशन एवं नियोजित शिक्षकों को राज्य करने का दर्जा दिलाने के लिए गुवाहाटी से चल भारत शिक्षा रथ पटना से विदा हुआ। 4 भारत शिक्षा रथ यात्रा को रवाना किया गया है जो पूरे देश मे घूम घूम कर लोगो इस मुद्दे पर करेगी जागरूक
यहां से भारत शिक्षा रेड को बुधवार को मुजफ्फरपुर के लिए विदा किया गया जो वैशाली होते हुए मुजफ्फरपुर गया मुजफ्फरपुर में शिक्षा रेड का भाव स्वागत हुआ इसमें शामिल शिक्षकों ने रात्रि वहां विश्राम किया उसके बाद रथ साहिबगंज होते हुए गोपालगंज के लिए चल पड़ा वहां से सीवान और अंत में छपरा में गुरुवार को रात्रि में विश्राम के बाद प्रस्थान करेगी
पुरानी पेंशन योजना और पंचायती राज नगर निकाय के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों को राज्यकर्मी करने का दर्जा की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जन जागृति के लिए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षक दिवस 5 सितंबर से संपूर्ण भारतवर्ष में एक साथ चार रथ यात्राएं अलग-अलग स्थान से निकल गई है ।
उसमें से एक रात गुवाहाटी से चलकर दिल्ली तक का सफर तय करते हुए पटना आया था पटना में रथ का भाव स्वागत हुआ यात्रा में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम अवतार पांडे बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव नागेंद्र नाथ शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार प्रवक्ता प्रेमचंद पटना जिला प्राथमिक शिक्षा संघ के प्रधान सचिव मिथिलेश शर्मा महिला नेटवर्किंग के राज्य चेयर पर श्रीमती सुनीता कुमारी भी शामिल थी पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार नीरज यात्रा का स्वागत किया