13 शिक्षक बर्खास्त 406 पर बर्खास्त की लटकी तलवार


13 शिक्षक बर्खास्त 406 पर बर्खास्त की लटकी तलवार
राज्य में सरकारी स्कूलों के 406 शिक्षकों पर बर्खास्त की तलवार लटकी हुई है यह सभी ऐसे शिक्षक हैं जो 6 माह से अधिक समय से गायब चल रहे हैं ।
6 माह से अधिक समय से गायब चल रहे 13 शिक्षक अब बर्खास्त किए जा चुके हैं शिक्षा विभाग की 2 अप्रैल की मॉनिटरिंग रिपोर्ट के मुताबिक 6 माह से अधिक समय से गायब चल रहे जिन 406 शिक्षकों पर बरखा स्थिति की तलवार लटकी हुई है ।
उनकी बर्खास्त की के अनुशंसा की जा चुकी है गति 1 जुलाई से अब तक 43 शिक्षक निलंबित की जा चुके हैं इनमें 34 शिक्षक ऐसे हैं जो 6 माह से कम समय तक स्कूलों से गायब है जबकि 10 शिक्षक ऐसे हैं जो 6 माह से अधिक समय से गायब चल रहे हैं ।
इससे इधर 253 शिक्षकों पर निलंबन की तलवार लटकी हुई है इनमें 100 शिक्षक कैसे हैं जो 6 माह से कम समय तक स्कूलों से गायब है जबकि 153 शिक्षक कैसे हैं जो 6 माह से अधिक समय से गायब चल रहे हैं ।
रिपोर्ट के अनुसार बर्खास्त में 13 शिक्षकों में भोजपुरी के तीन नवादा के 8 सारण वर्ष सुपौल के एक-एक शिक्षक शामिल हैं जिन 406 शिक्षकों की बर्खास्त की अनुशंसा हुई है उनमें हर्बल के दो औरंगाबाद के 19 बांका के बीच बेगूसराय के कवन गया के 22 पूर्णिया की 11 समष्ठीपुर के एक सीतामढ़ी के 6 वैशाली के 14 ।
पश्चिमी चंपारण के 13 शिक्षक शामिल है 6 माह से अधिक समय से गायब रहकर निलंबित हुए 10 शिक्षकों में एरिया के एक जमुई के तीन लखीसराय के एक मधेपुरा के तीन सीतामढ़ी के दो शिक्षक शामिल है ऐसे 153 शिक्षकों के निलंबन की भी अनुशंसा की गई है जिनमें एरिया के पांच भोजपुरी के एक बक्सर के पांच के मुख्य आठ कटिहार के एक मधेपुरा के छोरा रोहतास के पांच समस्तीपुर के 18 शेखपुरा के दो सारण के 35 सीतामढ़ी के 29 सुपौल के आठ एवं सिवान के 30 शिक्षक शामिल हैं
