30 सितम्बर को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, 45 मिनट पहले मिलेगी अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट
![IMG-20230929-WA0026](https://shikshavibhagnews.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230929-WA0026-1024x576.jpg)
![](http://shikshavibhagnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-30-at-2.50.42-PM-1.jpeg)
BPSC 69 की PT परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू :–30 सितम्बर को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, 45 मिनट पहले मिलेगी अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट
राज्य के 31 जिलों के 488 केदो पर परीक्षा होगी कल 2.71 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
बीपीएससी परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी बीएससी सचिव रवि भूषण और उपसचिव कुंदन कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य के 31 जिलों के 488 केदो पर परीक्षा होगी
राजभर में कुल 2.7 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले अभ्यर्थियों को आना है परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद हो जाएगा इस बार छात्रों को 45 मिनट पहले OMR सीट उपलब्ध करा दी जाएगी ।
शिक्षक बहाली की तरह ही इस परीक्षा में भी कमांड एंड कंट्रोल रूम काम करेगा । किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके इसके लिए डिजिटल व्यवस्था की गई है । 69वी BPSC प्रारंभिक परीक्षा 12:00 से 2:00 बजे तक आयोजित होगी ।
अभ्यर्थियों को 9:30 से एंट्री नही मिलेगी । इस परीक्षा में एक प्रश्न के उत्तर के लिए चार ऑप्शन दिए जाएंगे । नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था किया गया है ।
जो भी अभ्यर्थी अफवाह उड़ाते पकड़े जाएंगे । उन्हें आयोग की सभी परीक्षाओं से 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा । प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन होंगे ।
पटना में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 200980 अभ्यर्थी शामिल होगी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड से मिलान करने के बाद प्रवेश दिया जाएगा
कंट्रोल रूम से केदो की होगी निगरानी
बीएससी के उप सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष एवं प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा जिसकी निगरानी जिला मुख्यालय एवं आयोग के मुख्यालय के कंट्रोल रूम से लाइव स्ट्रीमिंग से होगी ।
प्रत्येक 24 केंद्र के लिए जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम एक प्रोटेक्टर रहेंगे प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की पहचान के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस और फेस पहचान की व्यवस्था है केदो पर जैमर लगाए जाएंगे ढाल स्टील बॉक्स परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के निगरानी में निर्धारित परीक्षा अध्यक्ष में रखा जाएगा फील्ड स्टील बॉक्स को प्रतिनिधित्व पदाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक की उपस्थिति में वीडियो ग्राफी करते हुए अभ्यर्थी के समक्ष खोला जाएगा
![](http://shikshavibhagnews.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-30-at-2.50.42-PM-1.jpeg)