आधे स्कूलों में बच्चों को मिल रहा है होमवर्क 40 फ़ीसदी ही कर रहे हैं पूरा


बच्चों को होमवर्क प्रतिदिन देना :–आधे स्कूलों में बच्चों को मिल रहा है होमवर्क 40 फ़ीसदी ही कर रहे हैं पूरा। बच्चों को होमवर्क नही देने के सम्बंध में जानकारी मिली कि अधिकतर बच्चों के पास नोटबुक नही होती हैं यदि होती भी है टी वह होमवर्क बनाने के डर से लेकर नही आते है ।
।
सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी होमवर्क करने की आदत लगे इसलिए शिक्षा विभाग में होमवर्क सिस्टम को सभी स्कूलों में लागू कर दिया है पटना जिले की बात करें तो लगभग 50 फ्ट स्कूल में ही बच्चों को होमवर्क दिया जा रहा है नहीं दिन स्कूलों में होमवर्क दिया जाता है वहां के 35 से 40 फ़ीसदी बच्चे ही इसे पूरा कर रहे हैं
बता दे की हाल में पटना जिला शिक्षा कार्यालय में स्कूलों से होमवर्क की रिपोर्ट मांगी थी इसमें यह निकलकर आया कि 50 फ्ट ही स्कूल में होमवर्क देने और करवाने की नियमित प्रक्रिया चल रही है होमवर्क नहीं देने के कई कारण भी स्कूल में बताया है कहीं पर बच्चों को किताब अभी तक नहीं मिला तो कहीं पर नोटबुक आदि की समस्या है ।
इससे बच्चों को कक्षा में होमवर्क नहीं दिया जा रहा है होमवर्क के प्रति बच्चों में रुचि नहीं है स्कूल में बच्चों को होमवर्क तो मिल जाता है लेकिन अभिभावक होमवर्क करवाने में रुचि नहीं देते हैं वह बच्चों को घर के अन्य कामों में लगा देते हैं इससे कई बच्चे चाहते हुए भी होमवर्क नहीं कर पाते हैं होमवर्क नहीं करने के दर से कई बच्चे दूसरे दिन स्कूल भी नहीं आते अभिभावक शिक्षक बैठक के अनुसार स्कूल के 25 भेज दिया अभिभावक थी केवल बच्चों को होमवर्क करने को कहते हैं और उन्हें बैठक करवाते भी हैं
होमवर्क देने में स्कूल कर रहे हैं लापरवाही जांच में निकाल कर सामने आई बातें
होमवर्क मिलने के बाद दूसरे दिन शिक्षक नहीं करते हैं उसकी जांच
होमवर्क नहीं बनाने वाले बच्चे बनाते हैं स्कूलों में यह बहाने
1:– होमवर्क बनाना भूल गया
2:–नोटबुक नहीं है कैसे बनाते हैं होमवर्क
3 :–घर में बहुत काम करना पड़ रहा समय नहीं मिल पाता है सर
4 :–होमवर्क बनाया था लेकिन नोटबुक घर में छूट गया
5:- होमवर्क नहीं बनाया तो दूसरे दिन स्कूल नहीं आते हैं
होमवर्क नहीं बनने पर शिक्षक उठाते हैं यह कदम
1 :-होमवर्क करने का महत्व बताते हैं बच्चों को
2:– होमवर्क करने से संबंधित चैप्टर का अभ्यास होने की जानकारी देते
3:– स्कूल में ही लंच समय में होमवर्क करवाते हैं
4:– जरूरत होने पर डांट भी पड़ती है नंबर पांच स्कूल के शिक्षक नोटबुक भी बच्चों को उपलब्ध करवा देते हैं
