अब नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करने के लिए 5 मौका नही बल्कि अब 2 ही मौका मिलेगा , अब मात्र 2 बार ही सक्षमता परीक्षा आयोजित की जाएगी

0
n5863286101708878916997f4b7ba6417351415960bbe67003e92049c56c4c795b8360a8c84cbd47180cdcc

अब नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करने के लिए 5 मौका नही बल्कि अब 2 ही मौका मिलेगा , अब मात्र 2 बार ही सक्षमता परीक्षा आयोजित की जाएगी

 

2 अपैल को पटना हाई कोर्ट के सक्षमता परीक्षा के सम्बंध में सुनाए गए फैसले के आधार पर शिक्षा विभाग अब नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनने के मात्र 2 बार ही सक्षमता परीक्षा आयोजित करेगी

 

साक्षमता परीक्षा को लेकर पटना हाई कोर्ट के 2 अप्रैल को दिए गए फैसले का पालन करते हुए शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षक ऑन की बेचैनी बढ़ा दी है अब शिक्षा विभाग में कहा है के साक्षमता परीक्षा पास करने के लिए नियोजित शिक्षकों को पांच मौका नहीं दिया जाएगा बल्कि अब मात्र तो ही मौका दिए जाएंगे कल तीन मौके नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे जिनमें से एक मौका नियोजित शिक्षकों को मिल चुका है अब दो ही मौका नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी के लिए मिलेगा शिक्षा विभाग में स्पष्ट किया है कि अब साक्षमता परीक्षा वर्ष 2024 में ही दो बार आयोजित कर इसकी कहानी खत्म कर दी जाएगी

नियोजित शिक्षकों के लिए हाई कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने किया बड़ा फैसला नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने का अब मिलेगा मंत्र तीन मौका अब दो ही बार होगी साक्षमता की परीक्षा

नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने के लिए अब मिलेंगे मात्र दो और मौके

नियोजित शिक्षक बिना साक्षमता परीक्षा पास किया राज्य कमी नहीं बनाए जाएंगे अब दो ही साक्षमता परीक्षा और होगी साक्षमता परीक्षा में नहीं बैठने या उसमें पास नहीं करने वाले नियोजित शिक्षक के रूप में ही बने रहेंगे

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के कार्यान्वयन पर शिक्षा विभाग में उच्च स्तरीय मंथन शुरू हो गया है नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 लागू की गई उसमें यह प्रावधान किया गया कि राज्य कर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों को साक्षमता परीक्षा पास करनी होगी इसके लिए उन्हें तीन अवसर दिए जाएंगे

साक्षमता परीक्षा पास करने के बाद नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक बनने के साथ राज्य कर्मी बन जाएंगे और बिहार सरकार के राज्य गर्मी को मिलने वाली सभी तरह की सुविधा विशिष्ट शिक्षक को मिलना प्रारंभ हो जाएगा

राज्य सरकार के शिक्षा विभाग में साक्षमता परीक्षा का बीमा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सौप है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली गई पहले साक्षमता परीक्षा में साक्षमता परीक्षा में तकरीबन 187615 नियोजित शिक्षक को तीन हुए हैं इनमें 11th व 12वीं कक्षा के 5313 नियोजित शिक्षकों ने सफलता पाई है जबकि 9th और दसवीं कक्षा के 20354 नियोजित शिक्षकों ने अपनी सफलता दर्ज की है कक्षा छठी से आठवीं कक्षा के 22941 नियोजित शिक्षकों ने सफलता की झंडा गाड़ी है वहीं बात करें प्राथमिक कक्षा की यानी कक्षा एक से कक्षा पांचवी के 139010 शिक्षकों ने साक्षमता परीक्षा में जबरदस्त सफलता हासिल की है

हालांकि नियोजित शिक्षकों द्वारा बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को पटना उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी सभी संबद्ध पक्षों को सुनने के बाद पटना उच्च न्यायालय का फैसला 2 अप्रैल को आया पटना उच्च न्यायालय ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 की कैंडी का चार को निरस्त कर दिया तांत्रिकाचार में या प्रावधान था कि तीन बार मौका मिलने के बावजूद जो नियोजित शिक्षक साक्षरता परीक्षा नहीं देंगे या उसमें फेल कर जाएंगे उनके मामले में राज्य सरकार का शिक्षा विभाग निर्णय लेगा इस कंडरीका के निरस्त होने से तीन मौके के बावजूद साक्षरता परीक्षा नहीं देने या उसमें फेल करने वाले नियोजित शिक्षक अपने वर्तमान पद पर बनी रह जाएंगे न्यायाधीश में साक्षमता परीक्षा को सही कराया गया है जिसके तहत इसमें होती शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा दिया जाना है

इसे विशेष शिक्षक बनने के लिए साक्षमता परीक्षा में पास होने की अनिवार्यता पर मोहर लग गई है बिहार विद्यालय विशेष शिक्षक नियमावली 2023 में तीन ही साक्षमता परीक्षा के प्रावधान है और तीन में एक सफलता परीक्षा ली जा चुकी है इसके मध्य नजर बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधान के तहत अब दो और साक्षरता परीक्षा होनी बाकी रह गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे