हर विद्यार्थियों का पैन नंबर और आधार होना अनिवार्य, कक्षा 1 से कक्षा 12 के सभी बच्चों का बनेगा PAN कार्ड 

0
uses-and-importance-of-pan-card-check-the-rules-limit-and-other-details-here

हर विद्यार्थियों का पैन नंबर और आधार होना अनिवार्य, कक्षा 1 से कक्षा 12 के सभी बच्चों का बनेगा PAN कार्ड 

 

राजकीय सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यालयों की पहचान और अकादमिक डिटेल रखने के लिए पैन कार्ड यानी परमानेंट एनरोलमेंट नंबर आधार कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया गया है पेन वह आधार नंबर से स्कूल के साथ-साथ बच्चों के नामांकन में होने वाली फर्जी 12 पर भी रोक लगेगी होता यह है कि अभिभावक किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए साथ सरकारी या गैर सरकारी स्कूल से टच लेकर अन्य स्कूलों में बच्चों का नामांकन कर देते हैं जबकि बच्चों का नाम स्कूल के रजिस्टर पर अंकित नहीं है बिना रिकॉर्ड मेंटेन किया ही टच दे दिया जाता है अब जिनके पास पैन नंबर होगा उन्हीं का अन्य स्कूलों में नामांकन होगा पैन नंबर बच्चों की आइडेंटिटी की तरह काम करता है

प्रोफाइल अपलोड करने वाले स्कूलों को यू डाइस नंबर मिलेगा

पटना जिले के निजी स्कूल प्रबंधक यू डाइस पोर्टल पर स्टूडेंट और टीचर्स प्रोफाइल अपडेट करने में सुस्ती भारत रहे हैं जिले में कुल 1128 में जी स्कूल रजिस्टर्ड हैं जिसमें से मात्र 553 निजी स्कूलों ने ही यू डाइस पोर्टल पर बच्चों का प्रोफाइल अपलोड कर दिया है वहीं 575 नहीं थी स्कूल प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया में ही है

बता दें कि विद्यार्थियों का पिन नंबर जनरेट करने के लिए स्कूल प्रबंधकों को यू डाइस पोर्टल पर रजिस्टर होना अनिवार्य है यू डाइस नंबर से ही स्कूल प्रत्येक विद्यार्थियों का पिन नंबर जनरेट कर सकते हैं पटना जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त कुल 4752 स्कूल हैं इनमें छत प्रतिशत स्कूलों में यू डाइस पोर्टल पर स्टूडेंट व टीचर्स प्रोफाइल को अपडेट कर दिया है

राज्य बदलने पर भी एक ही रहेगा पिन नंबर

जो स्कूल यू डाइस पोर्टल पर बच्चों का प्रोफाइल अपलोड करेंगे वही बच्चों को परमानेंट एनरोलमेंट नंबर देने का अधिकार है स्कूलों द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले पैन नंबर 12वीं कक्षा तक मान्य रहता है इसके माध्यम से बच्चे देश के किसी भी राज्य के स्कूल में जाकर नामांकन ले सकते हैं जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा कि यू डाइस पोर्टल पर बच्चों को प्रोफाइल अपलोड करने वाले स्कूलों को ही यू डाइस नंबर दिया जाएगा जिनके पास यू डाइस नंबर नहीं होगा उनकी मान्यता पर प्रश्न चिन्ह लगा सकता है बच्चों के नामांकन से पहले अभिभावकों को स्कूल का यू डाइस नंबर जरुर चेक करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे