टोला सेवकों व तालमी मरकजो को अब प्रतिदिन 6 बजे 12 बजे , 12 बजे 1 बजे , 1 बजे से 2 बजे तक तीन बार वेब कैमरा से अपने कार्यों का फ़ोटो भेजना अनिवार्य, अन्यथा वेतन कटौती के साथ होगी विभागीय करवाई , विभाग ने जारी किया पत्र 

0

टोला सेवकों व तालमी मरकजो को अब प्रतिदिन 6 बजे 12 बजे , 12 बजे 1 बजे , 1 बजे से 2 बजे तक तीन बार वेब कैमरा से अपने कार्यों का फ़ोटो भेजना अनिवार्य, अन्यथा वेतन कटौती के साथ होगी विभागीय करवाई , विभाग ने जारी किया पत्र 

 

सेवको व तालमी मरकजो पर कसा नकेल, प्रतिदिन, सुबह 6 बजे से 2 बजे करना होगा काम , अपराह्न 2:30 मिनट में प्रतिदिन अपने BRC में शशरीर उपस्थित होकर जमा करना होगा प्रतिवेदन , शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र

 

बिहार में शिक्षकों और अधिकारियों के बाद अब शिक्षा विभाग में टोला सेवकों और ताल्मी मरकजों के काम की जिम्मेदारी को और बढ़ा दिए शिक्षा विभाग में आदेश दिया है के राज्य भर के सभी टोला सेवक वह स्वयं शिक्षण सेवक अपने-अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक निभाएं अन्यथा की स्थिति में वेतन कटौती के साथ-साथ विभाग के करवाई होगी यहां तक कि उनकी सेवा भी समाप्त की जा सकती है

टोला सेवकों के कार्य के लिए शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी किया है जिसके माध्यम से कहा गया है कि सभी टोला सेवक सुबह 6:00 से 12:00 तक विद्यालय में रहकर बच्चों को पठन-पाठन में सहयोग करेंगे उसके बाद 12:00 बजे से 1:00 बजे तक कमजोर छात्र-छात्राओं को कोचिंग देंगे 1:00 से 2:00 बजे तक और साक्षर महिलाओं को साक्षर करेंगे और 2:30 में अपनी सभी रिपोर्ट को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र में उपस्थित होंगे और अपना हस्ताक्षर बनाएंगे

शिक्षा विभाग ने सभी टोला सेवकों को आदेश दिया है कि 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच कमजोर छात्राओं को कोचिंग देने के दौरान वेब के कैमरा से प्रतिदिन फोटो खींचकर विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करें साथ ही साथ 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच और साक्षर महिलाओं को साक्षर करने हेतु पढ़ने का फोटो भी वेब कैमरा से खींचकर हर हाल में शिक्षा विभाग के विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजें अन्यथा की स्थिति में आपके ऊपर आदेश का अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए और अपने काम की जिम्मेदारी बखूबी नहीं निभाने के आरोप में आपका वेतन कटौती के साथ-साथ आपकी सेवा समाप्ति के आदेश भी दिए जा सकते हैं

सभी टोला सेवकों को आदेश दिया गया है कि 2:30 तक हर हाल में सभी टोला सेवक अपने-अपने प्रखंड संसाधन केंद्र में शरीर उपस्थित होकर अपना सुबह 6:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक के कार्रवाई का प्रतिवेदन प्रतिदिन जमा करेंगे साथ ही साथ अपने कार्य के लिए प्रतिदिन वेब कैमरा से खींचे गए फोटोग्राफ को भी ब्रा में जमा करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे