शिक्षा विभाग ने CL के अतिरिक्त दूसरे अवकाश लेने वाले BPSC पास विद्यालय अध्यापक और अवकाश स्वीकृत करने वाले हेडमास्टर की सूची DEO, DPO से की तलब, साथ ही वेतन कटौती करते हुए विभागीय करवाई करने का दिया निर्देश
शिक्षा विभाग ने CL के अतिरिक्त दूसरे अवकाश लेने वाले BPSC पास विद्यालय अध्यापक और अवकाश स्वीकृत करने वाले हेडमास्टर की सूची DEO, DPO से की तलब, साथ ही वेतन कटौती करते हुए विभागीय करवाई करने का दिया निर्देश
बिहार में लगभग 2 लाख शिक्षकों की बहाली BPSC TRE 01 और TRE 02 के माध्यम से राज्यभर के विद्यालयों में हुई है । BPSC पास विद्यालय अध्यापक को CL के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की छुट्टी देय नही है ।
शिक्षा विभाग को प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से ये जानकारी मिल रही हैं कि BPSC पास विद्यालय अध्यापक CL के अतिरिक्त मातृत्व अवकाश , चिकित्सा अवकाश, NO WORK NO PAY अवकाश, पितृत्व अवकाश ले कर स्कूल से गायब रह रहे हैं इसमे हेडमास्टर साहब की बड़ी भूमिका है ।
इसी सम्बन मैं शिक्षा विभाग ने सभी DEO , DPO , BEO से राज्यभर के विद्यालयों में पदस्थापित विभिन्न छुट्टी परगए शिक्षकों की सूची व इन्हें छुट्टी देने वाले हेडमास्टर साहब की सूची तलब की है साथ ही निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षकों व हेडमास्टर साहब के वेतन कटौती करते हुए उनपर विभागीय करवाई की जाय ।
BPSC पास शिक्षकों को CL के अतिरिक्त को कोई अन्य अवकाश नही देने का शिक्षा विभाग ने सभी DEO दिया शख्त निर्देश, इस सम्बंध में पत्र हुआ जारी
बिहार शिक्षा विभाग के हवाले से जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सरकारी स्कूल के सभी प्रधानाध्यापकों को लिखा है कि विद्यालय अध्यापक के द्वारा बहस बीएससी शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के विपरीत मनमानी तरीके से विद्यालय में अवकाश दिया जा रहा है ।
BPSC पास अध्यापक मनमानी तरीके से विद्यालय में अवकाश का आवेदन देकर विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग में पत्र जारी कर सभी प्रधानाध्यापक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र देकर इस संबंध में आदेश दिया है
जबकि विभागीय नियम अनुसार विद्यालय अध्यापकों की परीक्षा मां अवधि में आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त अन्य कोई अवकाश दे नहीं है यदि आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त अन्य कोई अवकाश विद्यालय अध्यापकों को दिया जाता है तो उक्त स्थिति में नियम के विरुद्ध मनमानी तरीके से अवकाश में रहने की आप में संबंधित विद्यालय अध्यापकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी
साथी विद्यालय प्रधान अध्यापकों के विरुद्ध मनमानी पूर्ण तरीके से विद्यालय का संचालन करने एवं विभाग के नियमों के विरुद्ध अवकाश के अनुमति देने के आरोप में आवश्यक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी