बड़ी खबर , डायट में प्रशिक्षण लेने आए शिक्षक की लू लगने से  हुई मौत, , 

0
n6142702821717427702753f1d0549e6d3db682bfeffb5e7789b846bfdb8120ce1c4d29049da23ad6584ac4

बड़ी खबर , डायट में प्रशिक्षण लेने आए शिक्षक की लू लगने से  हुई मौत, , 

 

दरभंगा में लू लगने से डायट में शिक्षण प्रशिक्षण लेने आये एक शिक्षक की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के शिक्षण प्रशिक्षण डायट की है। मृतक की पहचान मधुबनी जिला के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के उछाल मध्य विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार थे।

शिक्षक की मौत की पुष्टि प्रिंसिपल संजय कुमार चौधरी ने दी।

प्रशिक्षण के लिए चल रहा था रजिस्ट्रेशन का काम
घटना के संबंध में प्रिंसिपल संजय कुमार चौधरी ने बताया कि मधुबनी जिला के 120 शिक्षकों का आज से बुनियादी साक्षरता एवं सक्षमता ज्ञान FLN दिया जाने वाला था। इसमें मधुबनी जिला से आये शिक्षकों का प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा था। उस समय सभी उपस्थित शिक्षक पंक्ति में खड़ा होकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे। इस दौरान मनोज कुमार को अचानक चक्कर आ गया और वह वहीं धूप में गिर पड़े। आननफानन में वहां मौजूद उनके सहयोगियों ने उन्हें डीएमडीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शिक्षकों ने लगाया अव्यवस्था का आरोप

प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक मो रफीउद्दीन ने बताया कि यहाँ प्रशिक्षण ले रहे लोगों के लिए कोई ठोस व्यवस्था नही की गई है। इतनी भीषण गर्मी के वावजूद लोगो के लिए न पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई और न ही प्रशिक्षण वाले रूम में पंखा की व्यवस्था है। भारी कुव्यवस्था के बीच हमलोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में डायट के प्रिंसिपल संजय कुमार चौधरी ने बताया कि आज से 8 जून तक मधुबनी जिले के 120 शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण हो रहा था। इसके लिए रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा था, तभी शिक्षक मनोज कुमार अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई। हालांकि वहां मौजूद शिक्षकों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे