10 जून से 30 जून तक सुबह 6:30 बजे से सुबह 10:50 बजे तक होगी कक्षा का संचालन , 11:30 बजे बच्चों को मिलेगी मध्यान भोजन , शिक्षा विभाग ने पत्र किया जारी
10 जून से 30 जून तक सुबह 6:30 बजे से सुबह 10:50 बजे तक होगी कक्षा का संचालन , 11:30 बजे बच्चों को मिलेगी मध्यान भोजन , शिक्षा विभाग ने पत्र किया जारी
शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का पद बदलते ही शिक्षा विभाग में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं 10 जून से 30 जून तक सभी सरकारी स्कूलों का संचालन नए रूटिंग के अनुसार किया जाएगा
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के आदेश के अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 10 जून से 30 जून तक के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः कालीन करने का निर्देश पत्र के माध्यम से सही जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है
प्रातः कालीन स्कूल के संचालन की रूटीन भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी कर दी है 6:30 से 12:00 तक स्कूलों का संचालन 30 जून तक किया जाएगा
इसमें पत्र के माध्यम से बताया गया है कि 6:30 पर विद्यालय खुलेगा जबकि 6:45 तक विद्यालय प्रार्थना कर लेंगे 6:45 से कक्षा प्रारंभ कर दी जाएगी एक कक्षा की अवधि 35 मिनट तय की गई है कक्षा लगातार सातवीं घंटी तक यानी 10:50 तक संचालित की जाएगी । 10:50 से 11:30 तक दक्ष क्लास व विशेष कक्षाएं संचालित की जाएगी 11:30 से बच्चों को मध्यान भोजन दी जाएगी और 12:10 में बच्चों और शिक्षकों दोनों की छुट्टी हो जाएगी यह कार्यक्रम राज्य भर के प्राथमिक प्रारंभिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 10 जून से प्रभावित हो जाएगा