बड़ी खबर :–राज्यभर में  22 जून से होने वाले हेडमास्टर व प्रधान शिक्षकों की परीक्षा  BPSC ने BCECE 2024 परीक्षा के कारण किया रदद् , अब इस तारीख को BPSC आयोजित करेगी हेडमास्टर की परीक्षा

0
n56653456617029549575453afc5e5b7c84acda8dcae371960e82e9bb15cc5901172692341fe6975074d42d

बड़ी खबर :–राज्यभर में  22 जून से होने वाले हेडमास्टर व प्रधान शिक्षकों की परीक्षा  BPSC ने BCECE 2024 परीक्षा के कारण किया रदद् , अब इस तारीख को BPSC आयोजित करेगी हेडमास्टर की परीक्षा

 

BPSC ने 22 जून 2024 को हैदराबाद व हेड टीचर की होने वाली  परीक्षा को किया केंसिल , अब इस तारीख को हेडमास्टर व हेड टीचर की होगी परीक्षा

बिहार में हेडमास्टर और हेड टीचर की परीक्षा की बेसब्री से इंतजार करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. परीक्षा आयोग 22 जून को होने वाली परीक्षा डेट को आगे बढ़ा दिया है. आयोग ने बताया कि बिहार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BCECE 2024) की होने वाली परीक्षा को देखते हुए डेट को आगे बढ़ाया गया है.

उन्होंने बाताया कि इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तारीख बहुत से तय थी, इसलिए हेडमास्टर की परीक्षा की तारीख को बढ़ा कर जून के अंतिम सप्ताह में किया जाता है.

22 जून को तय हेडमास्टर और हेड टीचर की परीक्षा की तारीख को कैंसिल करते हुए आयोग ने बताया कि यह परीक्षा 25 से 30 जून के बीच आयोजित की जा सकती है

. हेड मास्टर के लिए कुल 6061 पद और हेड टीचर के लिए 40247 पदों पर बहाली आई थी, जिसके लिए 22 जून को परीक्षा होना था, लेकिन इसके तारीख में इंजीनियरिंग के परीक्षा को देखते हुए बदलाव किया गया है. इन दोनों पदों के लिए कुल 1.5 लाख के करीब परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे