आज से बच्चों के खुलेंगे। राज्यभर के सभीब सरकारी स्कूल , आज से बदल गया है विद्यालय का समय , शिक्षकों को भी नास्ता करने के लिए मिलेगा 20 मिनट का अवकाश

0
n59921049017128195426446eabbabae0d6435181daf8a142803c2849858e9b93d52aa5a6524a66259b1883

आज से बच्चों के खुलेंगे। राज्यभर के सभीब सरकारी स्कूल , आज से बदल गया है विद्यालय का समय , शिक्षकों को भी नास्ता करने के लिए मिलेगा 20 मिनट का अवकाश

 

बिहार में सरकारी स्कूल 10 जून से खुलने जा रहे हैं. सोमवार से राज्यभर के सभी सरकारी विद्यालयों का संचालन नए समय पर किया जाना है. गुरूवार को नया शेड्यूल जारी किया गया है. विद्यालय का संचालन सुबह 6:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक होगा.

ये शेड्यूल 10 जून से 30 जून तक के लिये है. इसके लिये गुरूवार को शेड्यूल जारी किया गया था. ये शेड्यूल शिक्षा विभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने जारी किया था.

आज (शुक्रवार, 7 जून) को सन्नी सिन्हा ने एक और पत्र जारी किया है. इस पत्र में विद्यालय के शिक्षकों को अल्पाहार के लिए 20 मिनट का अवकाश दिए जाने की बात कही गई है. सरकारी विद्यालयों में पदस्थापित या प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए अल्पाहार (Snacks Break) के लिए समय निर्धारण के सम्बंध में बात कही गई है. इस पत्र में कहा गया है कि 6 जून दिन गुरुवार को शिक्षा विभाग द्वारा प्रासंगिक पत्र के माध्यम से विद्यालयों में 10 जून से 30 जून तक शैक्षणिक कार्य के संचालन के लिए समय निर्धारित है, विद्यालयों में पदस्थापित या प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए अल्पाहार अवकाश (Snacks Break) के लिए समय निर्धारण की आवश्यकता महसूस की गई है.

अतः इस आदेश के आलोक में विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य के लिए निर्धारित अवधि में परिवर्तन किए बगैर आवश्यकतानुसार किसी एक घंटी के पश्चात स्थानीय परिस्थिति को देखते हुए, यदि आवश्यक हो तो विद्यालयों में पदस्थापित या प्रतिनियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 20 मिनट का अल्पाहार अवकाश (Snacks Break) के लिए अपने स्तर से निर्णय लिए जाने का निर्देश जारी किया गया है.

इससे पहले गुरुवार को शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर 10 से 30 जून तक स्कूलों में कक्षाओं का संचालन सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक कर दिया है, जिसमें 6:30 से 6:45 तक प्रार्थना सत्र, 6:45 से 7:20 तक पहली घंटी, 7:20 से 7:55 तक दूसरी घंटी, 7:55 से 8:30 तक तीसरी घंटी, 8:30 से 9:05 तक चौथी घंटी, 9:05 से 9:40 तक पांचवीं घंटी, 9:40 से 10:15 तक छठी घंटी, 10:15 से 10:50 तक सातवीं घंटी, 10:50 से 11:30 तक वर्ग 3-8 तक के विद्यार्थियों के लिए मिशन दक्ष के अंतर्गत कक्षा का संचालन, कक्षा 9-12 तक के विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षा का संचालन का आदेश दिया गया है.

जो बच्चे मिशन दक्ष से आच्छादित नहीं हैं उनके लिए खेलकूद, पेंटिंग एवं अन्य सृजनात्मक गतिविधि, जबकि 11:30 बजे से लेकर 12:10 तक कक्षा 1-8 तक के छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन दिया जाएगा तथा कक्षा 9-12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षा का संचालन के साथ-साथ जो बच्चे विशेष कक्षा से आच्छादित नहीं हैं उनके लिए खेलकूद, पेंटिंग एवं अन्य सृजनात्मक गतिविधि कराना निर्धारित की गई है. इसके साथ ही इस नए आदेश में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय शुरू होने के 10 मिनट पूर्व उपस्थित होने के लिए कहा गया है. मालूम हो कि शिक्षा विभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव केके पाठक के 3 जून से 30 जून तक के लिए अवकाश पर चले जाने के कारण सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे