सरकारी कर्मचारियों  को मिलेगा 30% से 5 प्रतिशत आवास भत्ता का लाभ ,  नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी, 

0
IMG-20240615-WA0082

सरकारी कर्मचारियों  को मिलेगा 30% से 5 प्रतिशत आवास भत्ता का लाभ ,  नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी, 

 

 

राज्य सरकार के कर्मियों को अब संशोधित दर पर आवाज भत्ता मिलेगा बढ़ोतरी के बाद पटना में 26 फरवरी आवास भत्ता दिया जाएगा आचार संहिता खत्म होने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की पहली बैठक में आवाज बत्ती में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई इस वृद्धि का लाभ राज्य कर्मियों को जनवरी 2024 के प्रभाव से ही मिलेगा

बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के आवास भत्ते में 6 बाद 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है । बिहार में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों , विशिष्ट शिक्षकों व BPSC से बहाल सहायक अध्यापकों के वेतन में 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी । इन शिक्षकों के वेतन में एकमुश्त 2500 रु तक कि होगी बढ़ोतरी । जबकि नियमित शिक्षकों के वेतन में 5000 रुपये तक कि बढ़ोतरी हो जाएगी ।  ये लाभ इन शिक्षकों 1 जनवरी 2024 से ही मिलेगा ।

बैठक में 25 प्रस्ताव पर सहमति दी गई बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि एक श्रेणी के शहर दिल्ली और मुंबई में पदस्थापित राज्य कर्मियों को अब मूल वेतन के 30% की दर से मकान किराया भत्ता मिलेगा उन्हें अभी तक 24 फ़ीसदी की दर से भत्ता मिल रहा था इसी तरह वे श्रेणी के शहर पटना में मूल वेतन के 20% की दर से मकान किराया भत्ता मिलेगा इन्हें अब तक 16% की दर से भत्ता मिल रहा था

इसी प्रकार राज्य के जड़ श्रेणी के शहरी क्षेत्र जिसमें अररिया आर औरंगाबाद बगहा बेगूसराय बिटिया भागलपुर बिहार शरीफ बक्सर छपरा दरभंगा डेहरी गया गोपालगंज हाजीपुर जमालपुर जमुई जहानाबाद किशनगंज लखीसराय मधुबनी मोकामा मोतिहारी मुंगेर मुजफ्फरपुर नवादा पूर्णिया सहरसा समस्तीपुर सासाराम सीतामढ़ी सिवान सुपौल और कटिहार में मूल वेतन का 10% आवाज भत्ता मिलेगा इन्हें अब तक 8% की दर से भत्ता मिल रहा था

वहीं राजकीय अवगीकृत शहरों में पदस्थापित राज्य कर्मियों को मूल वेतन के 7:30 की तरफ से आवाज भत्ता मिलेगा पहले इन्हें 6 फ्यूज दी किधर से बात मिल रहा था इन क्षेत्रों में नगर पंचायत के क्षेत्र आते हैं

ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित कर्मियों को पांच फ़ीसदी की दर से मकान किराया भत्ता मिलेगा उन्हें अब तक चार फ़ीसदी की दर से यह भत्ता मिल रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे