राज्यभर मैं ऑनलाइन हाजरी बनाने में नालन्दा पहले तो सारण दूसरे स्थान पर हुआ काबिज, शिक्षा विभाग ने जारी किया 38 जिलो का रैंकिंग
राज्यभर मैं ऑनलाइन हाजरी बनाने में नालन्दा पहले तो सारण दूसरे स्थान पर हुआ काबिज, शिक्षा विभाग ने जारी किया 38 जिलो का रैंकिंग
ऑनलाइन हाजिरी बनाने में राज में दूसरे स्थान पर सारण
जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पांच-पांच प्रखंडों की ली है जिम्मेदारी चार दिनों से पूरी रात जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड संसाधन केंद्र का कर रहे हैं दौरा
ए शिक्षकोष पर हाजिरी बनाने वाला डाटा एंट्री कार्य की सफलता के बाद सारण राज्य स्तर पर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है पिछले चार दिनों में सघन अभियान की सफलता इस कदर दिख रही है कि चार दिनों पहले राज्य स्तर पर निचले पायदान पर सारण का नाम था मार्च 9 फरवरी डाटा एंट्री एवं ऑनलाइन हाजिरी की उपलब्धि थी
शिक्षा विभाग क्या प्रमुख सचिव की समीक्षा के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर व स्थापना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी धनंजय कुमार पासवान ने चुनौती के रूप में लिया जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को अलग-अलग पांच-पांच प्रखंडों की जिम्मेदारी दी गई अफसर रात दिन प्रखंड संसाधन केंद्र का दौर शुरू किया रात को 1:00 बजे भी कार्य करने वह निरीक्षण में कोई हिचकी चाहत नहीं रही इसका परिणाम जब सोमवार को रिपोर्ट निकली तो सारण 86% का लक्ष्य पूरा कर दूसरे पायदान पर खड़ा हो चुका था पहले पायदान पर नालंदा ने 91% उपलब्धि प्राप्त की है
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि युद्ध स्तर पर चल रहे कार्य एवं कर्मियों के सहयोग से सारण भी एक-दो दिनों में टॉप पर कब्जा कर लेगा
प्रमंडल स्तर पर भी अवसर प्रतिनियुक्ति कर दिए गए हैं
मोबाइल एप्लीकेशन से 7% शिक्षकों की हाजिरी बनवाने के लिए प्रमंडल स्तर पर भी अवसर प्रतिरोध किए गए हैं अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी यशजीत कुमार को सारण प्रमंडल की जिम्मेदारी मिली है पोर्टल पर सफलतापूर्वक हजारी बनाने के लिए प्रत्येक विद्यालय में एक जानकारी शिक्षक को नोडल बनाया गया है वह अन्य शिक्षकों को शुरुआती दौर में ऑनलाइन हाजिरी बनाने में मदद कर रहे हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि जानबूझकर ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा