बड़ी खबर, प्रधान शिक्षकों की मूल वेतन 40 हजार व प्रधानाध्यापक की मुल वेतन 45500 रूपये हो सकती है, तैयारी मे जुटा विभाग 

0
n62203191117209734966310f1fb47a0c946a50edcb119922a0c8c09346784f47c1ac7c2454513d1c703c18

बड़ी खबर, प्रधान शिक्षकों की मूल वेतन 40 हजार व प्रधानाध्यापक की मुल वेतन 45500 रूपये हो सकती है, तैयारी मे जुटा विभाग 

 

48 हजार नवनियुक्त होने वाले प्रधान शिक्षकों व प्रधानाध्यापक नीतीश सरकार देगी सौगात, वेतनमान मे बदलाव की तैयारी मे जुटा है शिक्षा विभाग, प्रधान शिक्षकों की मूल वेतन 40 हजार व प्रधानाध्यापक की मुल वेतन 45500 रूपये हो सकती है

 

राजभर के 75000 स्कूलों में अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के प्रथम सप्ताह तक 47000 प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति बिहार सरकार कर रही है

प्रारंभिक स्कूलों के प्रधान शिक्षक के वेतन मान और माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक वेतनमान में बदलाव की तैयारी सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक के वेतन इस पर शिक्षा विभाग काम भी कर रहा है

15 अगस्त तक प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक के वेतनमान को बिहार सरकार क्लियर करने जा रही है हर हाल में 15 अगस्त तक प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों का वेतनमान स्पष्ट कर दिया जाएगा

जानकारी के अनुसार बताया गया है कि प्रधान शिक्षकों का मूल वेतन 40000 प्रतिमा वह प्रधानाध्यापक का मूल वेतन 45500 करने पर शिक्षा विभाग ने अपनी सहमति दे दी है

यदि बिहार सरकार प्रधान शिक्षकों का मूल वेतन ₹40000 कर देती है तो प्रधान शिक्षकों का कुल वेतन नई पेंशन स्कीम में कटौती के बाद ₹70000 प्रतिमा मिलेगा जबकि बात करें माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के वेतन की तो 45500 मूल वेतन होने पर ऐसे शिक्षकों का न्यू पेंशन स्कीम में कटौती के बाद लगभग 80 हजार रुपए प्रतिमा वेतन मिलेगा

लेकिन देखने वाली बात यह होगी की शिक्षा विभाग और बिहार सरकार प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के वेतनमान क्या बदलाव करती है क्या वास्तविक रूप में प्रधान शिक्षकों का मूल वेतन ₹40000 और प्रधानाध्यापक का मूल वेतन 45000 रुपए होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे