अभी अभी नीतीश केबिनेट की बैठक हुई खत्म, कुल 27 एजेंडो पर नीतीश केबिनेट ने लगाई मोहर 

0

अभी अभी नीतीश केबिनेट की बैठक हुई खत्म, कुल 27 एजेंडो पर नीतीश केबिनेट ने लगाई मोहर 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कुल 27 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को स्वीकृति दी गई है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सुगम प्रबंधन एवं संचालन के लिए मुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न कोटि के कुल 301 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। नालंदा के बिहार राज्य खेल अकादमी में 81 पदों पर नियुक्ति होगी।

कैबिनेट बैठक में पंचायत निर्माण कार्य मैन्युअल को स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत सासाराम शहर के लिए सोन नदी से जल को पेयजल के रूप में देने को लेकर 1 हजार 347 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है। बिहार वेब मीडिया संशोधन नियमावली 2024 को भी स्वीकृति दे दी गई है। इसके अलावा जिला परिषद भू-संपदा लीज नीति 2024 को स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 27 एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई है।

डबल इंजन सरकार ने भवन निर्माण, पंचायती राज, वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जल संसाधन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, कृषि विभाग, खेल विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, सूचना एवं जन संपर्क, अल्पसंख्यक कल्याण और शिक्षा विभाग से जुड़े अहम प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे