174 प्रखंडों में खुलेगा दीदी अधिकार केंद्र . घूसखोरों पर रखेगी पैनी नजर
174 प्रखंडों में खुलेगा दीदी अधिकार केंद्र . घूसखोरों पर रखेगी पैनी नजर | काम के सिलसिले में प्रखंड दफ्तर आने वाले लोगों को अब कर्मचारियों से संपर्क करने में परेशानी नहीं होगी राज्य के 174 प्रखंडों में अधिकार केंद्र खुलने जा रहा है यह केंद्र प्रखंड परिसर में ही होगा इसमें अधिकतर दीदी बैठेंगे वहां लोगों का संपर्क वहां के कर्मियों से करावेगी अधिकार दीदी जीविका समूह में से ही चयनित एक दीदी होगी जीविका की ओर से चयन के लिए विभाग को चिट्ठी भेज दी गई है 2 महीने के भीतर दीदी अधिकार केंद्र खोले जाने की शुरुआत हो सकती है
जीविका के परियोजना प्रबंधन नीरज ने बताया कि कई लोग ब्लॉक में अधिकारियों और कर्मियों तक नहीं पहुंच पाते हैं इसके कारण उनका काम नहीं हो पता है कुछ लोगों को यह भी पता नहीं होता कि उनका काम कहां होगा ऐसे लोगों को अधिकार दीदी से मदद मिलेगी केंद्र पर आने वाले लोग ब्लॉक कर्मियों के पास जाने से पहले अधिकार दीदी से मिलेंगे वह ब्लॉक पर जिस कार्य के लिए आए हैं उसकी जानकारी देंगे उसके बाद अधिकार दीदी उन्हें संबंधित कर्मियों से समन्वय करावेगी
अस्पताल की तर्ज पर खुलेगा केंद्र
अधिकार डीडी ब्लॉक में होने वाले कार्यों की निगरानी करेगी दलाली और अधिक पैसे लेकर काम करने वाले लोगों पर भी नजर रखेगी वहीं अधिकतर दीदी के कार्य पर क्लस्टर लेवल फेडरेशन सीएफ की नजर रहेगी प्रबंधक नीरज ने कहा कि अस्पतालों में खुले हेल्थ टेस्ट की तरह दीदी अधिकार केंद्र खोले जाने हैं
प्रखंड परिसर में ही खुलेगा केंद्र चल रहे कार्यों की होगी निगरानी
दीदी रखेगी दलालों पर नजर लोगों को कर्मचारियों से संपर्क करावेगी