अब सरकारी स्कूलों मे तीज, जितिया, रक्षा बंधन, कार्तिक पूर्णिमा मे स्कूलों मे रहेगी छुट्टी, दुर्गा पूजा, दीपावली की भी छूट्टियों मे होंगी बढ़ोतरी
अब सरकारी स्कूलों मे तीज, जितिया, रक्षा बंधन, कार्तिक पूर्णिमा मे स्कूलों मे रहेगी छुट्टी, दुर्गा पूजा, दीपावली की भी छूट्टियों मे होंगी बढ़ोतरी
बिहार सरकार ने कमेटी की रिपोर्ट पर स्कूलों में 6 दिन की छुट्टी बढ़ा दी है जबकि बिहार के शिक्षकों की मांग पर विचार करते हुए सरकार त्योहारों पर छुट्टियां बढ़ाने का फैसला ले सकती है.
सूत्रों ने बताया है कि बीते साल छुट्टियां कम होने के कारण शिक्षक नाराज थे और वे अपने त्योहार ढंग से मना नहीं सके थे. लेकिन अब सरकार अहम बैठक करने जा रही है और इसमें दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पर्व जैसे त्योहारों पर सरकारी छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है. शिक्षा विभाग इस संबंध में मन बना चुका है और जल्द ही छुट्टियों को लेकर ऐलान कर सकता है.
शिक्षकों का कहना है कि हिंदू त्योहारों पर छुट्टियां कम हैं और इसके कारण परेशानी होती है. बीते साल छुट्टियां जानबूझकर कम कर दी गईं थीं, इससे शिक्षकों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. दीपावली पर छुट्टी बढ़ाई जाए साथ ही छठ पर्व पर 10 दिनों की छुट्टी दी जाए. इस बार सरकार को छुट्टियों की संख्या बढ़ानी चाहिए. इसको लेकर शिक्षा विभाग बड़ी बैठक करने जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि सरकार ने इस दिशा में फैसला लेने का मन बना लिया है और विभागीय अनुशंसा पर तुरंत फैसला हो सकता है.
दीपावली, छठ और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों पर बढ़ सकती हैं छुट्टियां
शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि दीपावली से लेकर छठ और अन्य हिंदू त्योहारों पर छुट्टियां बढ़ाने को लेकर तैयारी की जा रही है. सरकार नाराज शिक्षकों को राहत देने जा रही है. दुर्गा पूजा पर भी लंबी छुट्टी दी जा सकती है. इधर, अगस्त के बाद इस साल में कुछ ही महीने बाकी हैं, ऐसे में सरकार आगामी चुनावों को देखते हुए फैसला ले सकती है. 2023 में तत्कालीन एसीएस केके पाठक ने छुट्टियों में कटौती कर दी थी. उनका कहना था कि स्कूलों में पहले ही कम दिन पढ़ाई होती है, ऐसे में दीपावली, छठ आदि पर कम छुट्टी दी जाएं.