बिहार मे फर्जी तरिके से हाजरी बनाने पर नहीं लग पा रही है रोक, फिर से 101 शिक्षकों ने स्कुल गए बगैर घर से फोटो से ही बनाई ऑनलाइन हाजरी, इस तरह पकड़ी विभाग ने गुरूजी की चोरी, अब सस्पेंड नहीं बल्कि होंगी सीधी सेवा से बरखास्तगी, बिभाग ने शुरू की तैयारी

n66614637217485637407051dc51be3ccd78c5aeae2aed1b4f1792920bdaa6a0b761885435071c253131d78

बिहार मे फर्जी तरिके से हाजरी बनाने पर नहीं लग पा रही है रोक, फिर से 101 शिक्षकों ने स्कुल गए बगैर घर से फोटो से ही बनाई ऑनलाइन हाजरी, इस तरह पकड़ी विभाग ने गुरूजी की चोरी, अब सस्पेंड नहीं बल्कि होंगी सीधी सेवा से बरखास्तगी, बिभाग ने शुरू की तैयारी

 

 

साथ ही सभी से शो-कॉज किया गया है। शो-कॉज प्राप्ति के साथ ही उनसे स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। कहा कि शिक्षक के रूप में दायित्व निर्वहन नहीं करने, विभाग को गुमराह करने और कार्य किए बिना वेतन प्राप्त करने के प्रयास के आरोप में इन शिक्षकों की नौकरी भी जा सकती है।

स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर इस दिशा में अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। डीईओ द्वारा किए गए शो-कॉज में कहा गया है कि शिक्षा-कोष ऐप पर शिक्षकों के प्रतिदिन स्कूल पहुंचने एवं विद्यालय से प्रस्थान के समयावधि एवं मोबाइल कैमरे द्वारा डाले गए फोटो की जांच की गई। जांच के क्रम में पाया गया कि इन शिक्षकों द्वारा कई कार्य दिवसों में विद्यालय में बिना उपस्थिति के ही फर्जी ढंग से मार्क ऑन ड्यूटी के माध्यम से ई-शिक्षा कोष एप पर अनियमित रूप से उपस्थिति दर्ज की जा रही है।

कई दिवसों को बिना मार्क आउट किए निर्धारित समय से पहले ही विद्यालय से गायब हो जा रहे हैं। जिससे साफ है कि स्कूल में नियमित रूप से उपस्थित हुए बिना ही फर्जी ढंग से उपस्थिति बनाई जा रही थी। जो मनमानी एवं दायित्व निर्वहन में घोर अनियमितता का मामला है।

प्रधानाध्यापकों पर भी गिर सकती है गाज

शो-कॉज में कहा गया है कि बिना विद्यालय प्रधान के मिलीभगत के यह फर्जीवाड़ा संभव नहीं है। जांच में यह पाया गया है कि कतिपय शिक्षकों द्वारा अपने सहकर्मी की सहायता से स्कूल में बिना उपस्थिति के फोटो हाजिरी बनाई जा रही थी। डीईओ ने बताया कि इस फर्जीवाड़ा में जिस विद्यालय प्रधान एवं सहकर्मी की भूमिका पाई जाएगी, उसपर भी कार्रवाई तय है। मामले की आगे जांच की जा रही है।