बिहार मे शिक्षकों के वेतन संरचना, शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाएं, शैक्षिक व्यवस्था, शिक्षकों की सेवा शर्त सहित कई मुद्दों के अध्धयन के लिए 8 सदस्य टीम आज तमिलनाडु रवाना हो रही है
बिहार मे शिक्षकों के वेतन संरचना, शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाएं, शैक्षिक व्यवस्था, शिक्षकों की सेवा शर्त सहित कई मुद्दों के अध्धयन के लिए 8 सदस्य टीम आज तमिलनाडु रवाना हो रही है
बिहार शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के शैक्षिक प्रशासन तथा गुणवत्ता शिक्षा अध्ययन कार्यक्रम के तहत राज्यस्तरीय 8 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह टीम 21 अगस्त को तमिलनाडु रवाना होगी।
बिहार मे शिक्षकों के वेतन संरचना, शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाएं, शैक्षिक व्यवस्था, शिक्षकों की सेवा शर्त सहित कई मुद्दों के अध्धयन के लिए 8 सदस्य टीम आज तमिलनाडु रवाना हो रही है
आठ दिनों तक वहां की शिक्षा व्यवस्था के अलग-अलग पहलुओं का गहन अध्ययन करेगी। साथ ही वहां की कौन-कौन सी व्यवस्था या फिर गतिविधियां ऐसी हैं, जिन्हें बिहार में लागू करने से यहां की शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर होगी, इसकी रिपोर्ट टीम सौंपेगी। टीम में पूर्वी बिहार इलाके से महज भागलपुर शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा का चयन हुआ है।
आठ सदस्यीय इस टीम की सूची जारी करते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने पत्र जारी किया है। सूची में डीपीओ डॉ. जमाल मुस्तफा के अलावा राज्य से प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र, एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा संजय कुमार चौधरी, कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, जहानाबाद की जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा, पश्चिम चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार और नालंदा की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कविता कुमारी शामिल हैं। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने बताया कि दूसरे राज्यों में संचालित बेहतर शैक्षणिक गतिविधियों व व्यवस्थाओं का टीम आकलन करेगी।