68 छात्राओं की बनी हाजिरी निरीक्षण में मात्र 14 ही छात्र मिले उपस्थित

0
shikshavibhagnews.com

 

68 छात्राओं की बनी हाजिरी निरीक्षण में मात्र 14 ही छात्र मिले उपस्थित :-कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति दिन प्रतिदिन घटकर महक 14 रह गई है जबकि उपस्थिति पंजी में वार्डन में 68 छात्राओं की हाजिरी बनाई थी |

इसका खुलासा गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेश्वर कुमार के निरीक्षण के दौरान हुआ नागेश्वर कुमार निरीक्षण के दौरान यह देखकर हैरान रह गए की आवासीय स्कूल में 14 छात्राओं का नामांकन है और उपस्थित 14 के करीब है |

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जब हाजिरी पणजी से मिलान किया तो कई सारे फर्जी द्वारा खुलने लगे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने माना कि फर्जी हजारी बनाकर छात्राओं के नाम पर रूपों की बंदर बांट कर ली जाती है |

वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभी जांच में हॉस्टल में ही थे की छात्राओं के रोने की आवाज आई प्रकट शिक्षा पदाधिकारी ने जब छात्राओं से रोने का कारण जाना तो उन्होंने बताया कि क्लास करने में हॉस्टल के बगल वाले स्कूल मिडिल स्कूल दयालपुर हिंदी में जाती है इस स्कूल के पुरुष शिक्षक छात्राओं की पीठ पर हाथ से मारते हैं मामले में मिडिल स्कूल दयालपुर हिंदी के हेड मास्टर राधा कृष्ण राम ने बताया कि छात्राओं ने ऐसी शिकायत मौखिक रूप से की है किसी ने लिखित नहीं दिया है प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी दोषियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे