n589333800170977799324748b3c52423ed990877c5e952ba8cc8db06d51d65bafb47cdfb9ae71b04ede0e4

बड़ी ही मुश्किल में फंस गए बिहार के लाखों मास्टर साहब

 

 

राजभर के लाखों शिक्षकों को इ शिक्षाकोष एप्लीकेशन पर ऑनलाइन हाजिरी बनानी पड़ती है यह व्यवस्था पूरे राज्य में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए लागू है इसके लिए शिक्षकों ने अपने-अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर ई शिक्षाकोष ऐप को अपलोड कर रखा है

सबसे ज्यादा मुश्किल उन शिक्षकों के सामने है जिन्हें रात 10 जुलाई माह से वेतन ही नहीं मिला है आर्थिक तंगी के शिकार ऐसे शिक्षकों की माने तो उनके पास मोबाइल फोन रिचार्ज करने के लिए भी पैसे नहीं है जब मोबाइल फोन रिचार्ज ही नहीं रहेगा तो ऑनलाइन हाजिरी कैसे बनेगी और कैसे शिक्षकों को वेतन का भुगतान होगा इसलिए बिहार के शिक्षक काफी परेशानी में फंस गए हैं

ऐसे ही एक शिक्षक जो सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय में पड़ता स्थापित हैं शुक्रवार से ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना रहे हैं

इसकी सूचना आवेदन के माध्यम से संबंधित शिक्षक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए वेतन मिलने तक ऑनलाइन हाजिरी बनाने से मुक्त करने का आग्रह किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे