जांच में मिला फर्जी प्रमाण पत्र ,शिक्षा विभाग ने शिक्षिका पर दर्ज कराइ FIR

0
shikshavibhagnews.com

 

जांच में मिला फर्जी प्रमाण पत्र ,शिक्षा विभाग ने शिक्षिका पर दर्ज कराइ FIR :–फर्जी प्रमाण पत्र मामले में हिजड़ा पंचायत के घाट टोल प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रीना कुमारी पर निगरानी ने प्राथमिक की दर्ज कराई है निगरानी की जांच में इनका प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया निगरानी विभाग ने नियोजित पंचायत शिक्षिका रीना कुमारी के विरुद्ध रही का थाना में फर्जी वाले को लेकर कांड संख्या 216 बेट 23 दर्ज कराया है

पटना हाई कोर्ट से जनहित संख्या 15459 बाते 14 में पारित आदेश के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय पटना द्वारा निगरानी जांच संख्या bs08/15 पंजीकृत करते हुए नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक पर शैक्षणिक अंक पत्रों प्रमाण पत्रों की जांच के लिए पुलिस निरीक्षक सह जांच करता निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना नियोजित शिक्षक जांच कोषांग कैंप मधुबनी जिला सत्येंद्र राम ने रायका थाना को एक लिखित आवेदन देकर पंचायत शिक्षिका रीना कुमारी पिता गुरु शरण यादव पति राकेश कुमार यादव ग्राम सप्ताह थाना रही का जिला मधुबनी पर प्राथमिक की दर्ज कराया है

इनके टेट अंक पत्र में जालसाजी कर धोखाधड़ी से आपराधिक षड्यंत्र के तहत अवैध रूप से नियोजन होने की जानकारी निगरानी विभाग निधि है इसका नियोजन 2012 में इस विद्यालय में हुआ था इसके द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र धारकों को मिली छूट के दौरान त्यागपत्र नहीं दिया गया था इसलिए निगरानी ने प्राथमिक की दर्ज कराई है थाना अध्यक्ष राज किशोर कुमार ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर आगरा तक कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे