http://shikshavibhagnews.comपोर्टल पर खबर प्रसारित होने के 72 घंटा के अंदर शिक्षा विभाग के सचिव ने मामले पर लिया संज्ञान, दूर हुई शिक्षकों की समस्या, 

0
n6284337711725066421135de98858f0c2ef9c4b206e92ddf19298f80a69c0839eec97141cd5906721c718e

 http://shikshavibhagnews.comपोर्टल पर खबर प्रसारित होने के 72 घंटा के अंदर शिक्षा विभाग के सचिव ने मामले पर लिया संज्ञान, दूर हुई शिक्षकों की समस्या, 

 

मुजफ्फरपुर में shikshavibhagnews. Com  की ख़बर का बड़ा असर देखने को मिला है। शिक्षकों के परेशानियों को लेकर ख़बर चलने के 72 घंटे के अंदर शिक्षा विभाग के सचिव ने मामले में संज्ञान लिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर शिक्षको को तमाम तरह के सुविधा मुहैया कराए जाने का आदेश दिया है।

बताते चले कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के बागमती नदी को पार कर मधुबन प्रताप गांव में पहुंची थीं shikshavibhagnews.Com  की टीम और मधुबन प्रताप गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों का हाल जाना था। जिसमे shikshavibhagnews. Com  की टीम से बात करते हुए शिक्षकों ने अपने परेशानियों को बताया था और सरकार से मांग की थी कि उन्हें सरकारी नांव और लाइफ जैकेट की मांग की थी।

वहीँ खबर चलने के 72 घंटे के अंदर शिक्षा विभाग के सचिव ने मामले में संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए आदेश जारी किया है कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में जितने भी शिक्षक और स्कूल के बच्चे नदी को पार कर स्कूल जाते हैं उनके लिए सरकारी नाव व्यवस्था की जाए। साथ ही तमाम शिक्षको को लाइफ जैकेट मुहैया कराई जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे