पुलिस मुख्यालय ने दी जानकारी अगले साल आएगा 24000 पुलिसकर्मियों की बहाली के लिए विज्ञापन
पलिस मुख्यालय ने दी जानकारी अगले साल आएगा 24000 पुलिसकर्मियों की बहाली के लिए विज्ञापन :–राज में 21391 सिपाही और 1288 दरोगा के पदों पर बहाली की प्रक्रिया अंतिम चरण में है इसके साथ ही अगले साल यानी 2024 में 24269 पदों पर पुलिसकर्मियों की बहाली को लेकर बिहार सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है पुलिस मुख्यालय ने गिरी विभाग से इसकी स्वीकृति मांगी है गृह विभाग के बाद वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही रोस्टर तैयार कर 24269 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
कल 24269 पदों में 19469 सिपाही एवं समकक्ष के पद हैं 2800 सिपाही चालक और 2000 दरोगा एवं समकक्ष के पद होंगे एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को यह जानकारी उन्होंने पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सुबह की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की आवश्यकता को देखते हुए गृह विभाग ने इस साल बिहार पुलिस के लिए 7543 पदों का सृजन किया था इनमें जनसंख्या आधारित सीधी नियुक्ति के 4947 में 24269 पदों पर बहाली के लिए गृह विभाग से सहमति मांगी गई है
12075 दरोगा बहाली की रिक्तियां जल्द आएगी
एडीजी ने बताया कि कुलश्रीजीत 7543 पदों के विरुद्ध अब तक 21391 सिपाही का विज्ञापन निकाला जा चुका है इसकी लिखित परीक्षा 1 अक्टूबर 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है 1 नवंबर तक लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद नवंबर दिसंबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा लेकर 26 जनवरी 2024 तक नियुक्ति पत्र सभी अभ्यर्थी को दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है इसी तरह 1275 दरोगा की बहाली को लेकर पुलिस अवर सेवा आयोग को अनुशंसा भेज दी गई है अक्टूबर में विज्ञापन जारी हो सकती है
21391 90 क सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा कल से
सुबह में 21391 90 पदों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार से शुरू हो रही है दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा में पहले दिन करीब 6 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है परीक्षा को लेकर गया छोड़कर सुबह के सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं केंद्रीय चयन परिषद ने जिलाधिकारी को सभी केदो पर जाम लगाने तथा बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक होगी अब बच्चों को 2 घंटे पहले सुबह 8:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा दूसरी पाली की परीक्षा 3:00 से 5:00 तक होगी परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी यह परीक्षा 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को भी होगी