पहले साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी, बचे डेड फ़ीसदी शिक्षकों के मामले में निर्णय जल्द, विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान की तिथि से शिक्षक बनेंगे राज्य कर्मी
पहले साक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी, बचे डेड फ़ीसदी शिक्षकों के मामले में निर्णय जल्द, विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान की तिथि से शिक्षक बनेंगे राज्य कर्मी
राज में पहली साक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग शुक्रवार को समाप्त हो गई काउंसलिंग करा चुके नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षकों के पदों पर पॉलिसी तय होने के बाद पोस्टिंग होगी विशेष शिक्षक के पद पर योगदान की स्थिति से ऐसे शिक्षक राज्य कर्मी बन जाएंगे
साक्षमता परीक्षा में उतरी नियोजित शिक्षकों की संख्या 187818 है उनकी काउंसलिंग जिला स्तर पर हर जिले के जिला मुख्यालय में एक सदस्य ही चल रही थी काउंसलिंग में शिक्षकों के उन प्रमाण पत्रों का करजाटों का सत्यापन किया जा रहा था जिसे उन्होंने साक्षमता परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उसके साथ संलग्न किया था
आधार सत्यापन थंब इंप्रेशन और फोटो मिलन भी किए गए शुक्रवार को शाम 5:00 बजे तक करीब ढाई हजार लोग का काउंसलिंग करा चुका है शेष की काउंसलिंग रात तक पूरी हो जाने की संभावना है
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पहले चरण की साक्षमता परीक्षा को तीन शिक्षकों में से करीब देर से तो फिर भी शिक्षक या तो काउंसलिंग से छूट गए हैं या उनकी काउंसलिंग विभिन्न वजहों से पूरी नहीं हो सकती है उनकी काउंसलिंग कराने पर शिक्षा विभाग विचार कर रहा है इसके बाद विभाग निर्णय लेगा की जो लोग छूट गए हैं उनकी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा या नहीं छूट गए या अधूरी काउंसलिंग वाले शिक्षकों की संख्या कम है इसलिए संभव है कि उनकी काउंसलिंग मुख्यालय स्तर पर कराई जाए ऐसे शिक्षकों की भी खासी है जिनके दस्तावेज और आधार मिलन विभिन्न वजह से नहीं हो सकते हैं
जिन शिक्षकों की काउंसलिंग हो चुकी है उन्हें विशिष्ट शिक्षक के पद पर अपनी पोस्टिंग के लिए इंतजार करना होगा इसलिए की पोस्टिंग की पॉलिसी तय करने वाली कमेटी की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है कमेटी के अध्यक्ष शिक्षा विभाग के सचिव है जबकि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक इसके सदस्य हैं कमेटी को शिक्षकों के स्थानांतरण पर स्थापना के साथ ही अनुकंपा नियुक्ति स्कूल टाइमिंग और बिहार शिक्षक सेवा के प्रशासनिक उक्त संपर्क के पुनर्गठन पर भी अपनी रिपोर्ट देनी है