ACS के चेताने के दूसरे ही दिन MDM मे मिली छिपकली, 22 बच्चे की बिगड़ी तबियत निलंबित होंगे विद्यालय के HM
ACS के चेताने के दूसरे ही दिन MDM मे मिली छिपकली, 22 बच्चे की बिगड़ी तबियत निलंबित होंगे विद्यालय के HM
सिवान के भगवानपुरहाट स्थित सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन चक्कर शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सिद्धार्थ की नाराजगी और साफ सफाई व गुणवत्ता सुधारने की चेतावनी के दूसरे ही दिन शुक्रवार को नालंदा के हिल्स स्थित मध्य विद्यालय हरबंशपुर मड़वा के मध्यान भोजन में छिपकली मिली है इसे खाकर 22 बच्चे बीमार पड़ गए शिक्षकों ने एंबुलेंस बुलाई और सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया वहां डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि बच्चों की स्थिति अब सामान्य है
छात्र गोलू कुमार ने बताया कि उसे पहुंचे गए बोले में छिपकली गिरी मिली सबको भोजन करने से रोका गया तब तक कोई कई बच्चों में कई निवाला खा चुके थे उनमें से एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी उन्हें चक्कर के साथ उल्टी वरदस्त होना शुरू हो गया प्रधानाध्यापक आबू ताल्हा में बताया कि एनजीओ ने भोजन पहुंचा था जिसे रसोईया और शिक्षक में शाखा इसके बाद एक बच्चे की थाली में छिपकली मिली जिससे 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई
एकता शक्ति फाउंडेशन के मैनेजर अनुज कुमार ने बताया कि उनके किचन में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है प्रतिदिन पूरे हिलसा प्रखंड के सरकारी विद्यालयों को भोजन की आकृति की जाती है शुक्रवार को कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली मध्य विद्यालय हरबंशपुर मडवा में रसोई घर जर्जर है उनके वहां से भागोन में भेजा गया भोजन विद्यालय के बर्तन में पड़ता गया उन छिपकली गिरी होगी किसी शिक्षक ने जांच भी नहीं की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन अंशु कुमारी ने कहा कि भोजन मिलने की बात सामने आई है एनजीओ के किचन से भजन आने के बाद प्राचार्य व शिक्षक की जवाब देगी कि बच्चों को पहुंचने से पहले उसकी जांच करें जांच की जा रही है