9 महीने के बाद भी प्राचार्य का वेतन नहीं हो पाया चालू
9 महीने के बाद भी प्राचार्य का वेतन नहीं हो पाया चालू
कई बार शिक्षा विभाग के पास आवेदन देकर प्राचार्य ने लगाई गुहार
369 अभ्यर्थी चयनित हुए 6000 पदों के लिए आए थे आवेदन
अनुभव पत्र सत्यापन में देरी से राज्य के नवनियुक्त प्रधानाध्यापक का वेतन पिछले 9 महीने बाद भी चालू नहीं हो सका है कई बार शिक्षा विभाग के पास आवेदन देकर वेतन शुरुआत करने का आगरा भी किया गया है
बता दे की बीएससी में वर्ष 2022 में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विश्वविद्यालय में प्राचार्य की रिक्त पद भरने को आवेदन मांगे थे 6000 रिक्त पद थे लिखित परीक्षा काउंसलिंग के बाद 369 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था
इन सभी को संबंधित आरडी कार्यालय से स्कूल अलर्ट किया गया इससे पहले प्राचार्य को 31 दिसंबर 2022 को पटना में कम में नियुक्ति पत्र दिया था इसके बाद आरडी के माध्यम से फरवरी 2023 में विद्यालय अलॉट किया गया था फेब्रुअरी अंतिम सप्ताह तक सभी प्राचार्य ने अपने स्कूल में योगदान भी दे दिया
31 दिसंबर 2022 को इन्हीं नियुक्ति पत्र दिया गया था
बिहार लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा लेकर इन्हें चयनित किया था
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों पर हुई थी प्रधानाध्यापकों की बीपीएससी द्वारा नियुक्ति
विभागीय स्तर पर हो रहा अनुभव पत्र सत्यापन का काम
प्राचार्य के योगदान करने के बाद उनके अनुभव पत्र सत्यापन का काम संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय में शुरू हुआ जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी प्राचार्य का अनुभव पत्र को शिक्षा विभाग भेज दिया है अब शिक्षा विभाग अपने स्तर से सत्यापन करेगी सत्यापन का काम पूरा होने के बाद ही प्राचार्य का वेतन शुरू हो सकेगा बिहार प्रधानाध्यापक सेवा संघ के संयोजक शिवेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि पिछले 9 महीने से हम वेतन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी वेतन शुरू नहीं हो पाया है जिसके कारण हम लोगों की आर्थिक स्थिति अत्यधिक खराब होती जा रही है हम लोग कर्ज के बोझ से दिन प्रतिदिन दबते चले जा रहे हैं