साक्षमता पास शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी सेजबरदस्ती दूसरा जिला अलॉट वाले शिक्षकों को होगा सबसे बड़ा फायदा, इन सभी शिक्षकों का अब अपने ही जिलों मे होगा पोस्टिंग
साक्षमता पास शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी सेजबरदस्ती दूसरा जिला अलॉट वाले शिक्षकों को होगा सबसे बड़ा फायदा, इन सभी शिक्षकों का अब अपने ही जिलों मे होगा पोस्टिंग
नियमित वेतनमान वाले शिक्षकों साक्षमता पास शिक्षकों व बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए जो नीति बिहार सरकार ने लागू की है उसे अगर सबसे ज्यादा किसी को अगर फायदा है तो ऐसे शिक्षकों और शिक्षिकाओं को फायदा है जिसको अनचाही जिला में पोस्टिंग के लिए अलॉट कर दिया गया था
ऐसे साक्षमता पास शिक्षक जिन्हें तीसरा ऑप्शन या दूसरा ऑप्शन वाला जिला एलर्ट कर दिया गया था अब उनके लिए यह बाध्यता खत्म कर दी गई है
दूसरा ऑप्शन या तीसरा ऑप्शन जिला वाले साक्षमता पास शिक्षिकाओं के लिए इस ट्रांसफर पोस्टिंग नियमावली में यह सुविधा प्रदान की गई है कि वे शिक्षिका चाहे अपने आलोट जिला में या अपने गृह जिला में किसी भी अनुमंडल प्रखंड या पंचायत में योगदान कर सकती है
साक्षमता में दूसरा और तीसरा ऑप्शन प्राप्त करने वाली ज्यादातर महिलाओं को इससे बहुत ज्यादा फायदा होगा अब उन्हें दूसरा और तीसरा ऑप्शन वाले जिला में विद्यालय का आलोट नहीं किया जाएगा बल्कि वह अपने गिरी जिला के ही पंचायत नगर निकाय प्रखंड का ऑप्शन देख सकती है जिससे उन्हें अपने गृह जिला में ही पदस्थापित किया जाएगा
लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि यह सुविधा सिर्फ महिला शिक्षकों को ही प्राप्त होगा इससे पुरुष शिक्षकों को कोई भी फायदा नहीं होगा पुरुष शिक्षकों को जो साक्षमता में जिला अलर्ट किया गया है इस जिला में उसे पोस्टिंग की जाएगी