शिक्षकों की EPF राशि जमा करने में एक करोड़ से अधिक का हुआ घोटाला, 

0

शिक्षकों की EPF राशि जमा करने में एक करोड़ से अधिक का हुआ घोटाला, 

कई जिले के नियोजित शिक्षकों के ईपीएफ खाते में जुलाई में डाली थी अक्टूबर 2023 से अप्रैल 2024 तक की राशि एक माह की राशि गायब हो गई है

जिला शिक्षा विभाग में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है नियोजित शिक्षकों की ऐप राशि जमा करने में घोटाले की बात सामने आ रही है पिछले 7 महीने की ऐप राशि जमा करने के दौरान बीच के एक माह की राशि ही शिक्षकों के ईपीएफ खाते में नहीं जमा कराई है

3800 नियोजित शिक्षकों के ईपीएफ खाते में नवंबर 2023 की राशि क्रेडिट नहीं हुई है शिक्षकों ने इसे करीब 1 करोड़ से अधिक का गबन बताया है बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इसको लेकर मुख्य रहे और उन्होंने जिला से छपरा अधिकारी को आवेदन देकर इसकी जांच करते हुए शिक्षकों के खाते में ऐप की राशि डलवाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है

गौरतलाप है कि नियोजित शिक्षकों को सरकार ऐप के माध्यम से 18 सो रुपए प्रतिमा उनके ईपीएफ खाते में जमा करती है और नियमानुसार कितनी ही राशि शिक्षकों के वेतन से कटौतिकर एप खाते में जमा किया जाता है कई बार जिला में इस मद में सरकार की ओर से आवंटन नहीं आने के कारण यह राशि जमा नहीं हो पाती है बाद में देरी से आवंटन आने पर कई मां की राशि पीएफ खाते में एक साथ डालते जाती है शिक्षकों के मानदेय से ऐप राशि की कटौती होती रहती है

शिक्षकों को आवंटन की कमी के कारण पिछले वर्ष अक्टूबर से ऐप की राशि उनके खाता में जमा नहीं कराई गई थी जुलाई में आवंटन आने के बाद अक्टूबर 2023 से अप्रैल 2024 तक की ऐप की राशि एक साथ शिक्षकों की ईपीएफ खाते में डाले गए हैं बाद में शिक्षकों ने जब जांच की तो पता चला कि नवंबर 2023 की राशि किसी भी शिक्षक की ईपीएफ खाते में जमा ही नहीं हुआ है किसी घोटाले या राशि गबन की आशंका जाता ही जा रही है संघ के जिला अध्यक्ष रागीपुर रहमान ने पूरे मामले को संदेश बताते हुए कहा कि रसिया आवंटन में कमी होती तो अक्टूबर यानी अप्रैल 2024 की ऐप राशि जमा नहीं होती

इससे पूर्व भी कर अधिकारी हो चुके हैं निलंबित तो कमी हुए हैं बर्खास्त

इसी वर्ष बेंच टैक्स घोटाला भी जिले में चर्चा का विषय बना रहा था तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने बिना टेंडर किया ही संवेदक को 24 करोड़ राशि का बिजनेस विद्यालय में आपूर्ति करने का स्वीकृति प्रदान कर दी इसके साथ-साथ फरवरी की तरह राशि लेकर पेटी ठेकेदार को भी काम बांट दिया गया यह मामला सुखी सुर्खी में आने के बाद तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुरक्षा और कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार को विभाग ने तत्कालीन जिला पदाधिकारी के संस्थापक पर निलंबित कर दिया साथी दो कर्मियों को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया

जिले में 7000 नियोजित शिक्षक हैं कार्यरत

जिले में नियोजित शिक्षकों की संख्या लगभग 7000 है इसमें से लगभग 38 शिक्षक समग्र शिक्षा अभियान मत्स्य नियुक्त हैं जबकि शेष गवर्नमेंट आफ बिहार मध्य में है नवंबर 2023 की ऐप की राशि नहीं जमा होने का मामला समग्र शिक्षा अभियान मत्स्य नियोजित शिक्षकों का है 3800 शिक्षकों की राशि 1.36 करोड रुपए खाते में जमा नहीं हुए हैं

एक सप्ताह का दिया गया वक्त

ऐसा संभव नहीं है फिर भी इसकी जांच कराई जाएगी उन्होंने कहा कि एक सप्ताह का समय दिन पता करते हैं कि मामला कैसे फसा है या फिर किस वजह से राशि क्रेडिट नहीं हुई है जिला शिक्षा पदाधिकारी निसार हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे