इस जिले के शिक्षकों के साथ मारपीट विरोध में क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों मैं शिक्षकों ने ताला लगा कर कर रहे है विरोध, जल्द से जल्द उपद्रवी लोगो को गिरफ्तार करने की शिक्षक कर रहे है मांग

School closed hanging sign.

इस जिले के शिक्षकों के साथ मारपीट विरोध में क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों मैं शिक्षकों ने ताला लगा कर कर रहे है विरोध, जल्द से जल्द उपद्रवी लोगो को गिरफ्तार करने की शिक्षक कर रहे है मांग
पैक्सध्यक्ष स्व.अर्जुन यादव का कुख्यात अपराधी पुत्र राजेश यादव ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसतपुर के तीन शिक्षक एवं नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के टोला सेवक के साथ सहित एक दर्जन मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।
घटना मंगलवार की शाम 4:30 बजे के आसपास है। गंभीर रूप से घायल की पहचान उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसतपुर के शिक्षक हाशिम अंसारी, प्रह्लाद यादव, संजीव सिंह है। जबकि नवीन प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के टोला सेवक विनोद रजक और पंचायत योजना से बन रहे एक गली निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और कुछ अन्य ग्रामीण है।
घटना से आहत शिक्षकों ने कल्याणपुर के सभी 15 विद्यालय बंद कर अपनी जानमाल कि सुरक्षा और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक और जिलाशिक्षा पदाधिकारी से गुजर लगाया हैं। आरोपी शिक्षकों को खदेड़ कर लहाबन रेलवे स्टेशन में भी पहुंच कर जमकर पिटाई किया। विदित हो कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा को कई दफा अलग – अलग नंबरों से फोन कर विद्यालय में चल रहे विकास कार्य के बदले रंगबाजी की मांग राजेश के द्वारा किया गया था।
राजेश, बच्चू यादव हत्या के मामले में सजा काट कर जेल से बाहर आया है। इसका अपराध का फेह लिस्ट इतना ज्यादा है कि इसके भय से लहाबन क्षेत्र में लोग अपना मुंह नहीं खोलते। सजा के दौरान भी जेल से रंगबाजी की मांगने और भागने जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दे चुका हैं। जेल से भागने के उपरांत लूट, रंगबाजी के कई मामले इनके ऊपर बिहार,
झारखंड के कई थानों में दर्ज है। लहाबन रेलवे स्टेशन में 2005, 2006 और 2012 में बुकिंग काउंटर में लूट की वारदात हुई थी। 2005 और 2006 में मामला दर्ज हुआ था। इन मामलों में अपरोक्ष रूप से इनका नाम जुड़ने कि बात उस वक्त सामने आई थी। विश्वस्त बताते है भय के कारण रेलकर्मी सीधे तौर पर राजेश का नाम मामला में नहीं दिया। सिमुलतला थाना के अलावा बिहार, झारखंड के कई थानों में इसके ऊपर कई संगीन मामले दर्ज है।
बीते महीने ही झारखंड के एक पेट्रोल पंप में गोलीबारी और रंगबाजी के मामले में जेल से लौटा है। जेल से लौटने के बाद इनके द्वारा लगातार क्षेत्र में हो रहे विभिन्न विकास कार्य करा रहे रेलवे और सड़क निर्माण कंपनी, पंचायत विकास कार्य कराने वाले लोगों से बतौर रंगबाजी पैसे की मांग कर रहा हैं। बीते दिनों ही सिमुलतला के एक सैलानी की कोठी में कई हरे पेड़ काटने का आरोप भी इसके ऊपर है।
इस संदर्भ में सैलानी कोठी के माली द्वारा थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके हाथ में डंडे और चाकू थे। 8 – 10 कि संख्या में लोग विद्यालय में प्रवेश करते ही बेरहमी से शिक्षकों पर मारपीट प्रारंभ कर दिया। घटना के दौरान शिक्षकों ने अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। शिक्षक जिस और भागे राजेश ओर उसके साथ आए
उसके गुर्गों ने शिक्षकों को दौड़ा – दौड़ा कर पीटा। भागकर लहाबन स्टेशन पहुंचे शिक्षकों के साथ मारपीट किया गया। मारपीट का मंजर इतना खतरनाक था कि आरोपी कई डंडे शिक्षकों के शरीर पर मारकर तोड़ दिया। स्कूल तक आने वाली गली में पंचायत योजना से बन रहे गली निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और आसपास के कुछ ग्रामीणों के साथ भी आरोपी ने मारपीट किया।
घटना के बाद शिक्षकों में भारी क्षोभ देखा जा रहा है। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा कहते कई दफा मेरे पास अलग अलग नंबर से पैसे का डिमांड राजेश के द्वारा किया गया। मैं जब कुछ गड़बड़ी करता ही नहीं हूं तो फिर कहां से पैसे उसे दूं। गलिमत है कि मेरे दुर्घटना हो गया नहीं तो मैं विद्यालय में रहता तो मेरी हत्या हो जाती। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार कहते है पुलिस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।
