स्कूल में रसोइया को इश्क का पाठ पढ़ा रहे थे हेडमास्टर जी, इतने में पहुंच गई पत्नी; मचा बवाल, बुरी तरह से पिट हेडमास्टर साहेब 

0
n6366026051729916859364457a63a5b09e91fa291ba0b2f65550cca75060d840a6c2ccd63dba29e8b7a194

स्कूल में रसोइया को इश्क का पाठ पढ़ा रहे थे हेडमास्टर जी, इतने में पहुंच गई पत्नी; मचा बवाल, बुरी तरह से पिट हेडमास्टर साहेब 

 

हार के मधुबनी स्थित एक स्कूल के हेडमास्टर की कारस्तानी सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यह हेडमास्टर स्कूल में महिला रसोइया के साथ इश्क फरमा रहे थे. किसी माध्यम से खबर उनकी पत्नी को लग गई और वह हाथ में बेलन लेकर स्कूल पहुंच गई. इसके बाद क्या हुआ होगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

इस मामले में गजब तो तब हो गया, जब महिला रसोइया हेड मास्टर के साथ ही रहने की जिद करने लगी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से मामले को रफा दफा कराया.

मामला मधुबनी जिले में खिरहर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है. गुरुगुवार की शाम को स्कूल की छुट्टी हो गई थी. बच्चों के स्कूल से जाने के बाद स्कूल के हेड मास्टर और महिला रसोईया स्कूल के अंदर ही रोमांच करने लगे. किसी माध्यम से खबर हेड मास्टर की पत्नी को लग गई और वह बेलन लेकर स्कूल पहुंच गई. वहां हेड मास्टर की पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद बेलन से पिटाई शुरू कर दी. शोर शराबा होने पर पास पड़ोस के लोग भी वहां पहुचं गए और हेड मास्टर और रसोइया को बंधक बना लिया.

हेड मास्टर के साथ ही रहने की जिद करने लगी कुक

देर शाम तक स्कूल के अंदर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बड़ी बात यह कि महिला रसोइया अब हेडमास्टर के साथ ही रहने की जिद करने लगी. मामला गरमाया तो सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामले को रफा दफा कराया. पुलिस के मुताबिक हेड मास्टर का इस रसोइया के साथ तीन साल से अवैध संबंध था. इसकी खबर हेडमास्टर की पत्नी को भी थी और वह इसका विरोध करती थीं.

शिक्षा विभाग ने शुरू की मामले की जांच

इस बात को लेकर इनके बीच झगड़े भी होते थे. बावजूद इसके हेडमास्टर को जब भी मौका मिलता, वह रसोइया के साथ इश्क फरमाने लगते थे. बीते कुछ समय से तो ऐसी स्थिति बन गई थी कि रोज ही शाम को 4 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वह और रसोइया स्कूल में रूकने लगे थे. अब मामला प्रकाश में आने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे