शिक्षा विभाग के ACS डॉ S सिद्धार्थ ने वीडियो जारी कर कहा की सोमवार से शिक्षक अपने e shikshakosh एप्लीकेशन पर देख सकेंगे आवेदन का फॉर्मेट, इस तारीख से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हो जाएगी शुरू
शिक्षा विभाग के ACS डॉ S सिद्धार्थ ने वीडियो जारी कर कहा की सोमवार से शिक्षक अपने e shikshakosh एप्लीकेशन पर देख सकेंगे आवेदन का फॉर्मेट, इस तारीख से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हो जाएगी शुरू
e shikshakosh एप्लीकेशन पर सोमवार से दिखने लगेगा शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग का ऑप्शन :–डॉ एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव
सोमवार से सभी शिक्षकों को e shikshakosh अप्लीकेशन पर आवेदन का फॉर्मेट दिखना हो जाएगा शुरू, ACS डॉ एस सिद्धार्थ ने वीडियो जारी कर दि जानकारी
बिहार मे 1.87 लाख सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों व लगभग 2.5 लाख BPSC शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग की उलटी गिनती शुरू हो गईं
इस संबंध मे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने वरीय संवाददाता एम एच ए साह से बात चित के दौरान जानकारी देते हुए कहा की सभी तरह के शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग के ई shikshakosh मे ऑप्शन सोमवार से दिखने लगेगा
उन्होंने कहा की सभी कोटि के शिक्षक दस दस विकल्प का चयन कर सकेंगे, शिक्षिका, विव्यांग असाध्य से ग्रस्त शिक्षकों को अपने अनुमंडल के 10 पंचायत का विकल्प e shikshakosh पर देना होगा जबकि पुरुष शिक्षकों को अपना अनुमंडल छोड़कर दूसरे अनुमंडल के 10 पंचायत का विकल्प देना होगा.
ACS महोदय ने कहा एक सप्ताह मे सॉफ्टवेयर काम के लिए तैयार हो जाएगा , 31 दिसंबर तक हर हाल मे सभी शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाएगी
हेड टीचर व हेडमास्टर के रिजल्ट पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा की सभी तरह के आदेश शिक्षा विभाग ने BPSC को दे दिया संभवठ BPSC 31 अक्टूबर को या नवंबर के प्रथम सप्ताह यानि छठ पर्व से पहले हेड टीचर व हेडमास्टर का रिजल्ट जारी कर देगा.