आधार कार्ड धारी विद्यार्थियों को ही सरकारी स्कूलों में मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ शिक्षा विभाग ने किया स्पष्ट

0
n633228731172778965098437cb71b3b74851b7cd7c22270a9ef6cae68fa0cd36cd754bd2ffc2a813b741df

धार कार्ड धारी विद्यार्थियों को ही सरकारी स्कूलों में मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ शिक्षा विभाग ने किया स्पष्ट

शिक्षा विभाग में फिर स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड धारी स्कूल विद्यार्थियों को ही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा

इसको लेकर विभाग ने मंगलवार को सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिखा है पत्र में कहा गया है की राशि भुगतान आधार स्टेड बैंक खाते में करने का अनिवार्य कर दिया गया है

माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने पत्र में कहा है कि राज्य के हर अनुमंडल के चिन्हित विद्यालयों में आधार बनाने का किट उपलब्ध करा दिया गया है सभी विद्यार्थियों का आधार वहीं पर बन जाएगा जिलाधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर नामांकित सभी विद्यार्थियों का आधार निर्माण करना सुनिश्चित करेंगे

विभाग ने कहा कि ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं कि एक ही विद्यार्थी सरकारी एवं निजी दोनों विद्यालय में केवल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नामांकित है उसे देखते हुए सभी निजी विद्यालयों का ही संवर्धन पोर्टल पर निबंध अनिवार्य किया गया है एक माह के अंदर निबंध करना सुनिश्चित करेंगे मेरी जानकारी के अनुसार सरकारी विद्यालयों 155 लाख छात्राओं के आधार के साथ की शिक्षा कोष पोर्टल का नाम दर्ज है 35 लाख से अधिक विद्यार्थियों का नाम दर्ज करना अभी बाकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे