वाह रे शराबबंदी! सीएम के गृह जिले में दारु पीकर स्कूल पहुंचे एचएम और शिक्षक, लोगों के हंगामे के बाद पुलिस की टूटी नींद, किया गिरफ्तार
:वाह रे शराबबंदी! सीएम के गृह जिले में दारु पीकर स्कूल पहुंचे एचएम और शिक्षक, लोगों के हंगामे के बाद पुलिस की टूटी नींद, किया गिरफ्तार
शराबबंदी वाले बिहार में सरकार के गृहजिला में हीं एक स्कूल के हेडमास्टर साहब और शिक्षक नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच गए। नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गुलनी में गुरुवार को यह चौंकाने वाला मामला सामने आया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद और शिक्षक सुबोध कुमार नशे की हालत में स्कूल पहुंचे और बच्चों के सामने अजीबोगरीब हरकतें करने लगे।
बच्चों ने इस घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को दी। जब अभिभावक स्कूल पहुंचे तो दोनों शिक्षक नशे में धुत होकर झूम रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एक शिक्षक की हालत इतनी खराब थी कि उसे लोग टांगकर ही पुलिस की गाड़ी तक ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। यह घटना शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वाली है और शिक्षक समुदाय के लिए भी एक कलंक है। इस हेडमास्टर साहब को सरकार की पुलिस पक्का नाप देंगी। इन्होंने जो हरकत की है, उससे पूरा विभाग शर्मसार हो गया है। लेकिन सवाल है कि सीएम के गृहजिला में शराबबंदी की ऐसे धज्जी उड़ रही है तो सूबे के बाकी इलाकों का अंदाजा तो लगाया हीं जा सकता है।