विशिष्ट शिक्षकों के सामने झुकी नीतीश सरकार, विशिष्ट शिक्षकों को सेवेन निरंतर का लाभ देने का शिक्षा मंत्री को सदन में करना ही पड़ा एलान, अब सभी सक्षमता पास शिक्षकों को मिलेगा इसका लाभ
विशिष्ट शिक्षकों के सामने झुकी नीतीश सरकार, विशिष्ट शिक्षकों को सेवेन निरंतर का लाभ देने का शिक्षा मंत्री को सदन में करना ही पड़ा एलान, अब सभी सक्षमता पास शिक्षकों को मिलेगा इसका लाभ
बिहार में 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों ने साक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए अपनी राह आसान कर ली है इन 1.87 लाख में से 1.14 शिक्षकों को बिहार सरकार ने नियुक्ति पत्र भी 20 नवंबर को दे दिया है अब इन शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए सिर्फ विद्यालय में योगदान लेने की ही कमी रह गई है विद्यालय नए विद्यालय में योगदान लेते ही यह सभी नियोजित शिक्षक विशेष शिक्षक बन जाएंगे
सदन में ही बीते दिन शिक्षा मंत्री ने इन साक्षमता पास शिक्षकों के संबंध में कहा था कि इन शिक्षकों को सेवा निरंतर का लाभ नहीं मिल सकता है इन्हें नई नियुक्ति तिथि से ही इनको दवा का लाभ मिलेगा मंत्री जी का यह वीडियो बहुत अधिक वायरल हुआ और सदन में सभी पक्ष विपक्ष सभी नेताओं ने इस संबंध में बिहार सरकार और शिक्षा मंत्री पर दबाव बनाया
विपक्ष और प्रतिपक्ष नेताओं के दबाव के कारण वह आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आखिरकार शिक्षा मंत्री ने सदन में सेवा निरंतरता का लाभ साक्षमता पास शिक्षकों को देने का घोषणा कर दिया अब सभी साक्षमता पास शिक्षकों को सेवा निरंतर का लाभ भी मिलेगा वेतन संरक्षण का लाभ की घोषणा पहले ही उनके नियमावली में कर दी गई थी
सेवा निरंतरता का लाभ मिलने से नियोजित शिक्षकों को काफी फायदा होगा वह अब बीपीएससी शिक्षक से हमेशा सीनियर रहेंगे
सरदान में शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में क्या कहा है पूरा वीडियो शिक्षा मंत्री का सुनिए