एक गरीब मजदूर का बेटा ने अपनी ईमानदारी व कठिन मेहनत से BPSC की परीक्षा मे लहराया अपना परचम, क्रेक किया BPSC जैसी कठिन परीक्षा
एक गरीब मजदूर का बेटा ने अपनी ईमानदारी व कठिन मेहनत से BPSC की परीक्षा मे लहराया अपना परचम, क्रेक किया BPSC जैसी कठिन परीक्षा
आप सभी लोगों ने अक्सर यह जरूर सुना होगा कि अगर आपके इरादे पक्के हों तो आप कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। कहा जाता है कि इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत के दम पर इंसान चाहे कुछ भी कर सकता है, फिर चाहे परिस्थितियां कैसी भी क्यों ना हों। RANK 1015
अगर आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा है, तो कोई भी मुश्किल आपके रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से मोहम्मद हैदर अली की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इसे साबित कर दिखाया है।
आज तक हमने आपके साथ आईएएस अधिकारियों के संघर्ष और सफलता की बहुत सी कहानियां शेयर की हैं। लेकिन आज हम आपको जिस शख्सियत के बारे में बताने वाले हैं, उनकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो गरीबी का रोना रोकर अपने जीवन में हार मान कर बैठ जाते हैं। मोहम्मद हैदर अली के जीवन की कहानी अगर आप जान लेंगे, तो आपको अपनी परेशानियां बहुत छोटी लगने लग जाएंगी।
कहते है सफलता किसी का मोहताज नहीं होती, इसे सच साबित कर दिखाया अररिया जिला अंतर्गत सदर नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 रजोखर बाजार के निवासी मोहम्मद हैदर अली पिता स्वर्गीय मोहम्मद अहमद हुसैन
इस ख़ुशी के मोके पर उन्होंने बताया की हमारी जिंदगी बहुत ही ग़रीबी मे बीती है क्योंकि हमारे पिता जी मजदूरी किया करते थे, हम एक भाई और चार बहन है हमारे पिता जी का निधन हो गया है
मोहम्मद हैदर अली ने कहा की ईमानदारी व निःस्वार्थ भाव से की गईं कठिन परिश्रम कभी बेकार नहीं जाति है उसका फल जरूर मिलता है कभी कभी इसका फल मिलने मे थोड़ा वक्त लगता है लेकिन इससे घबराना नहीं चाहिए
उन्होंने कहा की मेरा 1 नंबर 2024 को BPSC प्रधान शिक्षक मे भी रिजल्ट हुआ है, वर्ष 2024 हमारे लिए बहु रहा बहुत अच्छा