बिहार के शिक्षक फिर से के के पाठक को लाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगा रहे है गुहार, अब मुख्यमंत्री भी शिक्षकों की गुहार से शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी फिर से के के पाठक को देने पर कर रहे है विचार, बहुत जल्द के के पाठक की शिक्षा विभाग मे हो सकती है वापसी 

0
IMG-20250320-WA0217

बिहार के शिक्षक फिर से के के पाठक को लाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगा रहे है गुहार, अब मुख्यमंत्री भी शिक्षकों की गुहार से शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी फिर से के के पाठक को देने पर कर रहे है विचार, बहुत जल्द के के पाठक की शिक्षा विभाग मे हो सकती है वापसी 

 

के के पाठक को फिर से शिक्षा विभाग मे लाने हेतु सेकड़ो विशिष्ट व BPSC विद्यालय अध्यापक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कर रहे है MAIL, हो सकती है शिक्षा विभाग मे के के पाठक की फिर से वापसी,

 

बिहार के शिक्षकों को क्यों सता रही केके पाठक की याद? सामने आई वजह, कैसे करो विशिष्ट शिक्षक और बीएससी विद्यालय अध्यापक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को दोबारा लाने के लिए सैकड़ो शिक्षकों ने नीतीश कुमार को मेल किया है उन्होंने नीतीश कुमार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के पाठक की वापसी की जाए ताकि हम लोगों को वेतन और ट्रांसफर की प्रक्रिया का समय हो जाए

राज्य विशिष्ट शिक्षक संघ ने तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है। प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि एक जनवरी 2025 को विशिष्ट शिक्षकों को सरकार ने परीक्षा लेकर राज्य कर्मी का दर्जा दिया।

शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई कि अब कम से कम वेतन समय से मिलेगा, लेकिन समस्या खत्म नहीं हुई।

शिक्षकों की दशा देखने वाला कोई नहीं

पहले तो विभागीय लापरवाही के चलते प्रान नंबर प्राप्त करने में कठिनाई हुई, अब प्रान नंबर मिलने के बाद अभी तक वेतन नहीं मिला। सरकार विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन शिक्षकों की दशा को सुनने वाला और देखने वाला कोई नहीं है।

सैलरी नहीं मिलने से बिगड़ा बजट

आदर्श बालिका प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका रिंकी शर्मा का कहना है कि तीन माह से हम लोगों को अभी वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते घर का बजट गड़बड़ा चुका है। सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो बच्चों की फीस कैसे भरी जाएगी। इसकी चिंता बन गई है।

सरकार का रवैया शिक्षकों के प्रति कभी भी अच्छा नहीं : कमलेश शर्मा

संघ के महासचिव कमलेश शर्मा ने कहा कि सरकार का रवैया शिक्षकों के प्रति कभी भी अच्छा नहीं रहा। अपर सचिव केके पाठक आए तो वेतन का भुगतान समय पर हो जाता था, लेकिन उनके जाने के बाद फिर रवैया उसी तरह से हो चुका है।

प्रान नंबर का जनरेशन जल्द कराने की मांग

  • शिक्षकों का कहना है कि अभी तक प्रान नंबर नहीं बन पाया है। विभागीय लापरवाही एवं उदासीनता के चलते हम लोग का अभी वेतन नहीं मिला है।
  • सरकार से हम लोग मांग करते हैं कि हमारा प्रान नंबर का जनरेशन जल्दी किया जाए एवं तत्काल हमलोगों का वेतन दिलाने की दिशा में कदम उठाया जाए।

गया : विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देने वाले शिक्षक कर रहे सैलरी का इतंजार

सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों ने एक से सात जनवरी तक विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देना शुरू किया है, 78 दिन गुजरने के बावजूद इन्हें वेतन नहीं मिला है। सरकार इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है। वहीं शिक्षक वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं और विभागीय कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं।

इन विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिलकर वेतन भुगतान को लेकर गुहार लगाई है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सरकार समय पर वेतन का भुगतान नहीं कर पा रही है।

उन्होंने विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 31 मार्च तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो पहली अप्रैल को जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष विशिष्ट शिक्षक धरना-अनशन पर बैठ जाएंगे। ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले समय में सरकार इस पर संज्ञान लेती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे