शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ACS शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, कक्षाओं में जाकर बच्चों से बात करेंगे इंस्पेक्शन ऑफिसर

0
n6598670551744369002761702b9da6d4936a91335efca39a309c43221aa7ad979a1724369ae296e695fb7b

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ACS शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, कक्षाओं में जाकर बच्चों से बात करेंगे इंस्पेक्शन ऑफिसर

सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण में लगे निरीक्षण अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस पर कम से कम तीन विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के क्रम में वर्ग में जाकर बच्चों से बात करेंगे और उनकी कठिनाई को दूर करने का प्रयास करेंगे।

पढ़ाई की जानकारी लेंगे

संबंधित वर्ग शिक्षक से पूछताछ कर अध्ययन-अध्यापन से रूबरू होंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी को नियमित रूप से प्रत्येक कार्य दिवस कम से कम तीन विद्यालयों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 की पढ़ाई शुरू हो गई है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने क्रम में विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना अति आवश्यक है। निरीक्षण अधिकारी वैसे विद्यालयों में जाएं, जिनका अब तक निरीक्षण नहीं हुआ है।

अविलंब विद्यालयों व्याप्त कठिनाई को दूर करेंगे

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि किसी विद्यालय के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर शिकायत प्राप्त हुई तो निरीक्षण अधिकारी द्वारा उक्त विद्यालयों का निरीक्षण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक तिथि को निरीक्षण के क्रम में दिए गए प्रपत्र में आवश्यक रूप से मंतव्य देंगे।

साथ ही उक्त विद्यालय में पाई गई कमियों का निराकरण यथाशीघ्र करेंगे। विद्यालय और वर्ग में किसी तरह की समस्या या परेशानी हो तो सुझाव भी देंगे। विद्यालय में नियमित रूप से कितने बच्चों की उपस्थिति है और कितने बच्चे मध्याह्न भोजन कर रहे प्रपत्र में जिक्र करेंगे।

निरीक्षक यह भी देखेंगे मध्याह्न भोजन करने वाले प्रपत्र पर प्रधानाध्यापक के अलावा विद्यालय के शिक्षक हस्ताक्षर कर रहे या नहीं। कितने बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया स्कूल को दिए प्रपत्र पर प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षकों का हस्ताक्षर होना आवश्यक है।

यदि विद्यालय में बड़ी समस्या है जिनको दूर करने में परेशानी हो तो निरीक्षण अधिकारी अपने वरीय अधिकारी को सूचित कर इसका निदान कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे