बिहार में सरकार ने 5 IAS का किया तबादला
बिहार में सरकार ने 5 IAS का किया तबादला
राज्य सरकार ने शनिवार को चार भारतीय प्रशासनिक अधिकारी का तबादला किया है जबकि एक अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी को केंद्रीय प्रतिनिधि के तहत नई पदस्थापना स्थल पर योगदान के लिए विरमित किया गया है
सामान्य प्रशासन से जारी अधिसूचना के अनुसार अपर मुख्य सचिव अरुनिश चावला को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत औषधि विभाग प्रसारण एवं उर्वरक मंत्रालय में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर तैनाती की गई है श्री चावला सचिव बिहार राज्य योजना परिषद परियोजना निदेशक बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण समिति अपर मुख्य सचिव नगर विकास एवं आवास एचडी पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे
प्रधान सचिव वित्त अरविंद कुमार चौधरी प्रधान सचिव योजना एवं विकास सचिव बिहार राज्य योजना परिषद परियोजना निदेशक बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण समिति के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे प्रधान सचिव सूचना प्रविधि की संतोष कुमार मलिक को प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास के पद पर स्थापित किया गया है श्रीमाल एचडी बेल्ट्रॉन जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन स्थानिक आयुक्त कार्यालय के अतिरिक्त प्रभार में इन पदों पर पूर्वक पदों पर बने रहेंगे जबकि उन्हें पटना मेट्रो रेल निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभाव दिया गया है सचिव पर्यटन विभाग अभय कुमार सिंह को सचिव सूचना प्रविधि की के पद पर पदस्थापित किया गया है श्री सिंह एम डी कंफर्ट अध्यक्ष बिहार राज्य पूर्व निर्माण निगम के अतिरिक्त परिवार में थे
उन्हें एचडी बेल्ट्रॉन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है परामर्शीय बिहार राज्य योजना पार्षद प्रभाकर को स्थानांतरित करते हुए प्रबंध निदेशक कंपट के पद पर स्थापित किया गया है संतोष कुमार मलिक को एचडी कॉन्फ्रेंस की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है