1275 दरोगा बहाली के लिए 5 अक्टूबर से लिए जाएंगे आवेदन

0
shikshavibhagnews.com

 

1275 दरोगा बहाली के लिए 5 अक्टूबर से लिए जाएंगे आवेदन :-बिहार पुलिस में दरोगा सब इंस्पेक्टर के 1275 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है शनिवार को बिहार पुलिस और सेवा आयोग ने इन पदों पर बहाली को लेकर रिक्ति जारी करती है

आयोग के मुताबिक इन पदों के लिए 5 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आवेदन दिए जाएंगे आवेदन के लिए स्नातक या उसके संपर्क उत्पन्न होना अनिवार्य है तीन चरणों में होने वाली परीक्षा से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा दो चरणों में लिखित परीक्षा प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा होगी जबकि एक चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी रिक्त पदों में 441 अनारक्षित व्यक्ति 275 अनुसूचित जाति 16 अनुसूचित जनजाति 238 अध्ययन पेशावर 107 पिछड़ा वर्ग 82 तीसरा वर्ग की महिलाओं के लिए जबकि 111 पद ईडब्ल्यूएस और पांच पर ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित किए गए हैं महिलाओं को प्रत्येक कोठी में 35 फ़ीसदी 36 जे आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा 500 अंकों की होगी

आयोग के अनुसार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा 500 अंकों की होगी प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंक के 100 प्रश्न को 2 घंटे में हल करना अनिवार्य है इसमें 30% से कम अंक पाने वाले असफल घोषित होंगे वहीं मुख्य परीक्षा में प्रश्न पत्र और प्रथम पत्र और द्वितीय पत्र 200 अंक के होंगे जिसमें 10100 प्रश्न होंगे सभी प्रश्नों के लिए समय सीमा 2 घंटे निर्धारित की गई है

मुख्य परीक्षा का प्रथम पत्र हिंदी का होगा और उसमें 30% अंक लाना अनिवार्य है जबकि द्वितीय पत्र में समान अध्ययन के प्रश्न पूछे जाएंगे इस दौरान दोनों चरणों में एक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे दोनों लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही तीसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों का एक सितंबर 2023 तक न्यूनतम आयु 20 वर्ष होना अनिवार्य है

सामान्य कोटि के पुरुषों की अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिला की 40 वर्ष होगी पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला की अधिकतम आयु 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है सामान्य वर्ग के पुरुष की अधिकतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर और आरक्षित वर्ग की 160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है जबकि महिला की ऊंचाई 155 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है इन आवर्ताओं को पूरा करने पर ही आवेदन पर विचार किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे