बायोमेट्रिक प्रमाण नहीं देने पर नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल से 14238 आवेदन होंगे कैंसिल
राज्य के कुल 52971 छात्रों ने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर किया था आवेदन जमा
बायोमेट्रिक प्रमाण नहीं देने पर नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल से 14238 आवेदन होंगे कैंसिल
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन तो कर दिया लेकिन बायोमेट्रिक प्रमाण नहीं देने से अब राज्य के 14238 छात्रों का आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा इसकी जानकारी 3 अक्टूबर को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को और विभाग के माध्यम से सभी जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दी गई है
बता दे कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना था आवेदन के साथ बायोमेट्रिक प्रमाण मांगा गया था जब जांच हुई तो राज्य के सैकड़ो विद्यार्थियों ने आवेदन के साथ बायोमेट्रिक प्रमाण नहीं दिया था इसमें सुधार के लिए 26 सितंबर तक का समय भी दिया गया था
फर्जी आवेदक को रोकने के लिए बायोमेट्रिक प्रमाण की हुई व्यवस्था छात्रवृत्ति के लिए आवेदन में कई बार फर्जी आवेदक भी कर दिए जाते हैं हर वर्ष कई फर्जी छात्र बकर में आए हैं इसको देखते हुए इस बार बायोमेट्रिक प्रमाण देने का नियम बनाया गया है ।
बायोमेट्रिक प्रमाण होने के बाद ही संबंधित छात्र का आवेदन पोर्टल पर स्वीकार किए जाएंगे सुबह की बात करें तो नालंदा जिला से 1705 छात्र के आवेदन कैंसिल होंगे दूसरे स्थान पर कटिहार जिला है जहां 1637 छात्रों के आवेदन कैंसिल किए जाएंगे इसके बाद तीसरे नंबर पर भागलपुर जिला जहां 1310 ऐसे आवेदन है वही पटना जिला से 729 छात्र में अभी तक बायोमेट्रिक पहचान नहीं दी है